इंदौर रोड पर स्थित सिद्धी विहार कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कॉलोनी में लगे करीब 30 से अधिक पेड़ों को नगर निगम ने जेसीबी की मदद से उखड़वा दिया है। आरोप लगाने वाले रहवासियों का कहना है कि, निगम के पास उन उखाड़े गए पेड़ों को कही और शिफ्ट करने का भी कोई प्लान नहीं है। रहवासियों ने संबंधित उखड़े पेड़ों के नष्ट होने की आशंका जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- लव मैरिज के 1 साल बाद महिला थाने पहुंची पत्नी, बोली- फौजी पति करता है ये काम... मुझे पसंद नहीं
वादा किया ट्रांसप्लांट का, अब उखाड़कर पटक गए
कॉलोनी के रहवासी पुष्पेंद्र चित्तौड़ा ने बताया कि, होटल अंजुश्री के पीछे स्थित सिद्धी विहार कॉलोनी की बाउंड्रीवाल के नजदीक रहवासियों ने पौधे लगाए थे। लगाए गए अधिकांश पौधे 10 से 20 फीट लंबे पेड़ बन चुके थे। इसके बावजूद निजी जमीन का हवाला देकर इन वृक्षों पर जेसीबी चला दी गई, जबकि अनुमति में इन्हें ट्रांसप्लांट करने की बात कही गई थी।
यह भी पढ़ें- फिर एक्टिव हो गया प्री-मानसून, भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में शुरु होने वाली जोरदार बारिश
बिजली का पोल भी तोड़ गए कर्मचारी
वृक्षों को जेसीबी से उखाड़ते हुए ट्राली में रख अन्यत्र परिवहन किया गया है। मामले की शिकायत नगर निगम उद्यानिकी विभाग को की गई जिस पर कुछ कर्मचारियों ने मौका मुआयना कर विभागीय अधिकारी द्वारा सर्वे करने की बात कही है। रहवासियों ने बताया कि, बेतरतीब तरीके से पेड़ों पर जेसीबी चलाने से यहां लगा बिजली का पोल भी प्रभावित हो गया है।