scriptMade obscene video by hacking mobile and asked for money | मोबाइल हैक कर अश्लील वीडियो बनाए और मांगे रुपए | Patrika News

मोबाइल हैक कर अश्लील वीडियो बनाए और मांगे रुपए

locationउज्जैनPublished: May 18, 2023 02:22:06 am

Submitted by:

rajesh jarwal

साइबर ठग ने बकाया लोन भरने के लिए लिंक भेजी, क्लिक करते ही हैक हो गया फोन

Made obscene video by hacking mobile and asked for money
साइबर ठग ने बकाया लोन भरने के लिए लिंक भेजी, क्लिक करते ही हैक हो गया फोन
उज्जैन. मोबाइल हैक कर नई सडक़ स्थित सांवरिया इलेक्ट्रिक दुकान संचालक ऋषभ दुबे का अश्लील फोटो-वीडियो बनाए तथा धमकी देकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है । सायबर ठग ने पहले बकाया लोन भरने के नाम पर लिंक भेजी। ऋषभ ने जैसे ही लिंक खोली तो मोबाइल हैक हो गया और खुद-ब-खुद ऑपरेट होने लगा। बाद में उनके खाते से 50 हजार रुपए का लेन देन भी हुआ।
वाट्सऐप कॉल पर आया था फोन
ऋषभ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके पास वाट्सऐप पर काल आया था। फोन पर लोन को जल्द चुकाने की बात कही। इस पर उसने कहा कि वह जल्दी लोन नहीं भर सकता। इस पर अन्य लोन लेने की बात कही। लोन लेने से मना करने पर भी वह बार-बार फोन करता रहा। उसने एक लिंक भेजी जिसमें अपने लोन स्टेटमेंट चेक करने को कहा। जैसे ही लिंक खोली तो फोन हैक हो गया। फोन हैक होने से वह खुद ही ऑपरेट होने लगा।
अश्लील फोटो-
वीडियो बनाए
मोबाइल फोन हैक होने के बाद ऋषभ के अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाए। ऋषभ ने बताया कि फोन हैक करने के बाद उसके पास लगातार रुपए जमा करने के लिए धमकी भरे फोन आ रहे थे। बाद में फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
50 हजार का अज्ञात लेनदेन
मोबाइल हैक होने के बाद ऋषभ ने अपने बैंक खाते की जांच की तो उसमें 15 दिन में 50 हजार रुपए लेन-देन होना सामने आय। किसी निजी बैंक के माध्यम से रुपए जमा और निकाले गए। उनके खाते में ट्रांजेक्शन किसने किया इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.