पुलिस कंट्रोल रूम में एडीएम संतोष टैगोर व एसएसपी इंद्रजीत बाकलवाल ने को शहर के होटल संचालकों के साथ बैठक की। इसमें बताया गया कि अगले दिनों में शहर में वीवीआइपी मूवमेंट हो रहा है। खासतौर पर महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (ramnath kovind) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) भी आ रहे हैं। ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए सावधानी की जरूरत है। विशेषकर होटलों में ठहरने वालों की निगरानी जरूरी है।
महाकाल कॉरिडोर का काम लगभग पूरा, यह है ताजा अपडेट
होटल संचालक अपने होटल में कैमरे इस तरह लगाए कि हर आने-जाने वाले का चेहरा रेकॉर्ड हो सके। अगर कैमरे खराब है तो उन्हें तुरंत दुरुस्त करवा लें। इसके साथ कैमरों को बैटरी बेकअप पर रखे ताकि लाइट जाने के दौरान भी रेकॉर्डिंग होती रहे। होटल संचालकों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को बगैर आइडी के नहीं ठहराए। यात्री के साथ आने वाले हर व्यक्ति की आइडी लें और उनकी जानकारी थाने में प्रतिदिन दें।
इसके अलावा शहर के रहने वाले किसी व्यक्ति को उसकी आइडी पर कमरें नहीं दे। यदि इसमें किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कभी भी होटल आकस्मिक जांच की जाएगी। हालांकि होटल संचालकों ने बताया कि उनके यहां कैमरे लगे हैं और प्रतिदिन यात्रियों की जानकारी भी थाने पर पहुंचाई जा रही है।
वाहनों को पार्किंग स्टैंड पर ही खड़ा करवाएं
बैठक में होटल संचालकों को यात्रियों के वाहनों को पार्किंग स्टैंड पर ही खड़ा कराने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि अधिकांश होटलों के बाहर वाहन पार्किंग की जगह नहीं है, इससे सड़क पर जगह कम होती है और जाम की नौबत बनती है। होटल संचालकों से कहा कि यात्रियों को उनके वाहन कहां खड़े हो सकते हैं, इसकी जानकारी दें। अगर सड़क पर वाहन के कारण दिक्कत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।