750 दिए बिना महाकाल में अंदर प्रवेश बंद, फ्री दर्शन व्यवस्था केवल 4 दिन
उज्जैनPublished: May 26, 2023 01:18:11 pm
वीआइपी को 4 नंबर से प्रवेश तो बैरिकेट्स और शेड से आने वालों को सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में आने से रोका, जूना महाकाल तरफ से आ रही टनल जल्द नंदी हॉल से जुड़ेगी


निशुल्क दर्शन की ये व्यवस्था मंगलवार से शुक्रवार तक
उज्जैन. महाकाल मंदिर में इन दिनों नंदी हॉल में काम चल रहा है। मंदिर परिसर में अंडर ग्राउंड कॉरिडोर की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सामान्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से दर्शन व्यवस्था में समय-समय पर आंशिक बदलाव किया जा रहा है। वीआईपी श्रद्धालुओं को 4 नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। महाकाल में 750 रुपए दिए बिना में अंदर प्रवेश बंद है, यहां फ्री दर्शन व्यवस्था केवल 4 दिन ही है। इस व्यवस्था का आमजन के अलावा कई प्रख्यात साधु संत भी विरोध कर रहे हैं।