उज्जैनPublished: May 28, 2023 06:03:59 pm
Manish Gite
mahakal lok incident- तेज आंधी नहीं सह पाई महाकाल लोक की सप्तऋषि की प्रतिमाएं...। किसी का हाथ टूटा, तो किसी का धड़ अलग...।
mahakal lok incident. रविवार को दोपहर में अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आंधी के साथ पूरे महाकोल लोक में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई प्रतिमाएं गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गई। कई श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। खबर मिलते ही जिला प्रशासन की टीम महाकाल लोक परिसर में पहुंच गई है। घटना शाम चार बजे की है।