scriptMahakal Lok like Kashi Vishwanath, devotees will go from here to visit | काशी विश्वनाथ जैसा महाकाल लोक, दर्शन करने यहीं से जाएंगे श्रद्धालु | Patrika News

काशी विश्वनाथ जैसा महाकाल लोक, दर्शन करने यहीं से जाएंगे श्रद्धालु

locationउज्जैनPublished: Oct 09, 2022 09:12:31 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

11 अक्टूबर से महाकाल मंदिर के समीप तैयार हुआ महाकाल लोक भी आमजन के लिए खुल जाएगा, काशी विश्वनाथ के बाद उज्जैन में महाकाल लोक की भव्यता खुद श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

काशी विश्वनाथ जैसा महाकाल लोक, दर्शन करने यहीं से जाएंगे श्रद्धालु
काशी विश्वनाथ जैसा महाकाल लोक, दर्शन करने यहीं से जाएंगे श्रद्धालु

उज्जैन . वैसे तो बाबा महाकाल की महिमा निराली है, देशभर से श्रद्धालु उनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, यही कारण है कि महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की लाइन लगती है, बाबा महाकाल के इस वैभव में और भी बढ़ोतरी हो जाएगी, क्योंकि 11 अक्टूबर से महाकाल मंदिर के समीप तैयार हुआ महाकाल लोक भी आमजन के लिए खुल जाएगा, काशी विश्वनाथ के बाद उज्जैन में महाकाल लोक की भव्यता खुद श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.