उज्जैन

अब महाकाल के श्रद्धालुओं से अभद्रता पड़ेगी भारी, होगी यह कार्रवाई

महाकाल मंदिर क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सख्त, दुकानदारों से लेंगे बांड आेवर, खोना पड़ सकती है दुकान

उज्जैनAug 23, 2018 / 01:25 am

Lalit Saxena

Ujjain,Devotees,

उज्जैन. हत्याकांड के बाद महाकाल क्षेत्र में व्यवस्था और श्रद्धालुओं के हितों के सरंक्षण को लेकर प्रशासन और सख्त हो गया है। क्षेत्र से अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाने के बाद अब अन्य दुकानदारों को श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने की आखिरी चेतावनी दी जाएगी। इसके लिए दुकानदारों से बांड ओवर भी भरवाए जाएंगे। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार द्वारा किसी श्रद्धालु से दुव्र्यवहार करने या जबरिया सामग्री बेचने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यही नहीं दोषी दुकानदार को दुकान से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
महाकाल क्षेत्र में भस्म आरती पास की कालाबाजारी, अतिक्रमण के साथ ही गुंडागर्दी, नशाखोरी, श्रद्धालुओं से बदसलूकी, इच्छा के विरुद्ध श्रद्धालुओं को जबरन महंगी पूजन सामग्री बेचने जैसी शिकायतें बढ़ रही थीं। भस्म आरती पास की कालाबाजारी पर कार्रवाई और फिर हत्याकांड के जवाब में अतिक्रमण जमींदोज करने के बाद अब प्रशासन अन्य शिकायतों को लेकर भी कड़ा रूख अपनाएगा। एेसे में अब पूजन सामग्री, भक्ति भंडार या अन्य सामग्री बेचने वाले किसी ने दुकानदार ने श्रद्धालुओं से अभद्र व्यवहार किया तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। प्रशासन क्षेत्र के सभी दुकानदारों को इस संबंध में चेतावनी देने के साथ ही बांड ओवर भरवाने की तैयारी कर रहा है। इसमें दुकानदारों से लिखित में शपथ ली जाएगी कि वह किसी प्रकार का गैर कानूनी कृत्य नहीं या श्रद्धालुओं से दुव्र्यवहार नहीं करेंगे।
मोटे किराए पर दुकानें, श्रद्धालुओं से जबर्दस्ती
महाकाल क्षेत्र में आए दिन के विवाद और बढ़ती गुंडागर्दी के पीछे के एक बड़ा कारण व्यापार-व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा है। क्षेत्र में कुछ लोगों की तीन-चार दुकानें हैं, जो उन्होंने २० से ३० हजार रुपए तक किराए पर दे रखी हैं, वहीं कुछ एेसे भी है जिन्होंने एक साथ तीन-चार दुकानें किराए पर ले रखी हैं। एेसे में मोटा किराया चुकाने के लिए श्रद्धालुओं को जबरन ढेरों सामग्रियां टिकाने का प्रयास किया जाता है। इसके चलते कभी दुकानदार और श्रद्धालु के बीच तो कभी दुकानदारों के बीच ही आपसी विवाद होते हैं।

Home / Ujjain / अब महाकाल के श्रद्धालुओं से अभद्रता पड़ेगी भारी, होगी यह कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.