उज्जैनPublished: Nov 17, 2021 10:40:42 am
Subodh Tripathi
महाकालेश्वर प्रसाद 1 किलो 351 रुपए और 500 ग्राम 181 रुपए किलो के साथ डिलेवरी अवलेबल.
उज्जैन. कुछ लोगों ने मोटी कमाई करने के चक्कर में महाकाल सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों को भी नहीं छोड़ा है। ये लोग प्रसाद से पैसा कमाने के चक्कर में आकर्षक नाम से फर्जी वेबसाइट खोलकर श्रद्धालुओं को लूटने में लगे हैं। इसलिए अगर आप भी किसी प्रसिद्ध मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन खरीद रहे हैं। तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, ताकि आप फर्जी वेबसाइट से प्रसाद खरीदने से बच सकें।