महाकालेश्वर मन्दिर का 500 करोड़ से होगा विस्तार, धर्मशाला, प्रवचन हॉल, अन्नक्षेत्र सहित होंगे कई निर्माण
वर्तमान मंदिर क्षेत्रफल 10 गुना बढ़ेगा, महाकाल विकास योजना को मंजूरी

उज्जैन. महाकाल क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के क्रियान्वयन से महाकालेश्वर मन्दिर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से 8 से 10 गुना बढ़ जायेगा। प्रजेंटेशन में बताया गया कि प्रथम चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स, पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हॉल एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण होगा।
महाकाल विकास योजना मंजूरी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में 500 करोड़ लागत की महाकाल विकास योजना को मंजूरी प्रदान कर बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस योजना से विस्थापित होने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों, छोटे-मोटे धंधे करने वाले व्यक्तियों का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने योजना के विभिन्न घटकों का नामकरण उज्जैन की परम्परा एवं संस्कृति के आधार पर करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने देश एवं विदेश में इस तरह के निर्माण कार्यों में जहां-जहां अच्छे प्रयोग हुए हैं, उनका अनुकरण करने को कहा।

नये निर्माण के साथ हटे पुराना निर्माण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के तहत अन्नक्षेत्र एवं प्रवचन हॉल और धर्मशाला के लिये स्थान चिन्हित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि नये प्रवचन हॉल, धर्मशाला आदि का जैसे-जैसे निर्माण कार्य आगे बढ़ता जाये, वैसे-वैसे पुराने निर्माण हटाये जायें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रूद्रसागर में किये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, देवास सांसद महेंद्र सिंह सीसोंदिया, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह भी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Ujjain News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज