script

मंच से दिया मंत्री ने नवयुगलों को ये संदेश

locationउज्जैनPublished: Oct 20, 2019 08:51:33 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए दो रंग के कूड़ेदान दिए , प्रभारी मंत्री वर्मा ने ५१ हजार के दिए चेक, शहर काजी ने करवाया २५ जोड़ों का निकाह

मंच ने दिया मंत्री ने नवयुगलों को ये संदेश

गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए दो रंग के कूड़ेदान दिए , प्रभारी मंत्री वर्मा ने ५१ हजार के दिए चेक, शहर काजी ने करवाया २५ जोड़ों का निकाह

उज्जैन. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत रविवार को हुए इज्तिमाई शादी सम्मेलन में स्वच्छता का संदेश दिया गया। यहां नवयुगलों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने दो रंग के कूड़ेदान दिए गए। इस दौरान २५ जोड़ों कानिकाह करवाया गया। प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि वचन पत्र के अनुसार कन्यादान राशि २१ से बढ़ाकर ५१ हजार कर दी गई है। सभी जोड़ों को ५१ हजार की राशि दे रहे हैं।
हरिफाटक चौराहे के पास स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने कहा कि निजी विवाह कार्यक्रम में चुनिंदा रिश्तेदार व परिचित शामिल होते हैं, लेकिन सामूहिक विवाह में शामिल नवदंपतियों को हजारों लोगों की दुआएं मिलती हैं। उन्होंने दुल्हनों के सिर पर हाथ रखकर सभी को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व आयोजन संस्था के आबीद मीर, नासिर बेलिम, शकीफ खान मंसूरी, नदीम खान, हाफिज शागीर, हाफिज आयुब, इरफान राईन, सरफराज हुसैन आदि ने अतिथियों का साफा बांधकर इस्तकबाल किया। इस दौरान महापौर मीना जोनवाल, जिपं अध्यक्ष करण कुमारिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी सहित अन्य मंचासीन रहे। शहरकाजी खलीकुर्रहमान ने निकाह की रस्म पूरी कराई।
कार्यक्रम में तीन बार गुल हुई बत्ती

विवाह कार्यक्रम के दौरान तीन बार बत्ती गुल हुई। पहले जब बिजली गई तो मंत्री का भाषण शुरू ही नहीं कराया। बाद में बिजली आने पर मंत्री को भाषण के लिए बुलाया। वे बोल रहे थे कि इस दौरान फिर बत्ती गुल हो गई। एेसा होने पर मंत्री डायस से आगे आ गए और भाषण जारी रखा।
हरसिद्धि मंदिर में कन्याओं का किया पूजन
प्रभारी मंत्री वर्मा इससे पूर्व हरसिद्धि मन्दिर परिसर में हरसिद्धि भक्त मंडल के आयोजित कन्याभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन परोसा। इसके पहले उन्होंने मां हरसिद्धि में दर्शन कर पूजा- अर्चना की। मंदिर में नि:शक्त सुनील के बैटरी चलित ट्राइसिकल की मांग पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को आवेदन देकर ट्राइसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आज शहीद दिवस कार्यक्रम में आएंगे मंत्री
प्रभारी मंत्री वर्मा सोमवार सुबह 9 बजे फिर उज्जैन आएंगे। वे शहीद स्मारक पुलिस लाइन में पुलिस शहीद स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे सुबह 10.30 बजे सोनकच्छ जिला देवास के लिए रवाना होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो