scriptरक्षाबंधन को लेकर बाजार में इतनी रौनक | Market is so bright about Rakshabandhan | Patrika News

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में इतनी रौनक

locationउज्जैनPublished: Aug 12, 2019 12:49:26 am

Submitted by:

rajesh jarwal

रविवार को हाट बाजार में रही चहल पहलसराफा, कपड़ा सहित अन्य दुकानों पर लौटी रौनक

patrika

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में इतनी रौनक

शाजापुर. कई दिनों से विरान पड़े बाजार रक्षाबंधन की खरीदारी से दोबारा खिल उठे हैं। रविवार को शहर के सराफा बाजार, कपड़ा मार्केट सहित अन्य दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही। इससे व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान छा गई। रक्षाबंधन पर्व पर अनेक वैराटियों की दुकाने शहर में सज चुकी है। बच्चों को लुभाने के लिए विशेषकर डोरेमोन और नोबेता की राखी आई है। तीन दिन बाद १५ अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहने अपने भाईयों को राखी बांधेगी। रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही सराफा बाजार, छोटा चौक सहित शहर के अन्य बाजारों में राखी की दर्जनों दुकानें सज गई हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद को देखते हुए बाजार में विभिन्न प्रकार की राखियां आई हैं। व्यापारी के अनुसार विभिन्न वैरायटियों में राखी उपलबध है।वहीं ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली परंपरागत राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं।
ग्रामीण ग्राहकों की रही चहल-पहल
१५ अगस्त को बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी। भाई भी अपनी बहन को उपहार भेंट कर उसकी रक्षा का वचन लेंगे। भाई-बहन के इसी पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए व्यापारी भी कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे। व्यापारियों को उम्मीद है कि रक्षाबंधन पर्व पर अच्छी ग्राहकी होगी। रक्षाबंधन के तीन दिन पूर्व रविवार को शहर में हाट बाजार होने से काफी चहल पहल रही। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर के सराफा बाजार में राखियों की दुकान सजकर तैयार हो चुकी है। यहां राखियोंं की खरीदारी भी शुरू हो चुकी है। जिससे बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल शुरू हो गई। त्योहारी खरीदारी का सिलसिला जारी है। जिससे बाजारों में भी रौनक बनी हुई है। रविवार को हाट बाजार होने से ग्रामीण ग्राहकी बाजार में काफी नजर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो