scriptMayor took a big decision to keep Kshipra river clean and holy | क्षिप्रा नदी को स्वच्छ और पवित्र रखने महापौर ने लिया बड़ा फैसला | Patrika News

क्षिप्रा नदी को स्वच्छ और पवित्र रखने महापौर ने लिया बड़ा फैसला

locationउज्जैनPublished: Nov 09, 2022 11:09:06 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

महाकाल की नगरी में बह रही मां क्षिप्रा नदी को साफ स्वच्छ और पवित्र रखने के लिए महापौर ने बड़ा फैसला लिया है.

shipra.jpg

उज्जैन. महाकाल की नगरी में बह रही मां क्षिप्रा नदी को साफ स्वच्छ और पवित्र रखने के लिए महापौर ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे नदी में कहीं से भी गंदा पानी नहीं आएगा और नदी में हमेशा साफ और स्वच्छ जल बहेगा, इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान के साथ ही पीने के लिए शहरवासियों को भी शुद्ध पानी मिलेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.