उज्जैनPublished: Nov 09, 2022 11:09:06 am
Subodh Tripathi
महाकाल की नगरी में बह रही मां क्षिप्रा नदी को साफ स्वच्छ और पवित्र रखने के लिए महापौर ने बड़ा फैसला लिया है.
उज्जैन. महाकाल की नगरी में बह रही मां क्षिप्रा नदी को साफ स्वच्छ और पवित्र रखने के लिए महापौर ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे नदी में कहीं से भी गंदा पानी नहीं आएगा और नदी में हमेशा साफ और स्वच्छ जल बहेगा, इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान के साथ ही पीने के लिए शहरवासियों को भी शुद्ध पानी मिलेगा।