scriptहाथ में तिरंगा लेकर दौड़ा उज्जैन, झलकी देश भक्ति | Mini marathon gave the message of the fleg to every house | Patrika News

हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ा उज्जैन, झलकी देश भक्ति

locationउज्जैनPublished: Aug 07, 2022 10:45:46 pm

Submitted by:

aashish saxena

5 किलोमीटर की मिनी मैराथन दिया हर घर तिरंगे का संदेश, प्रतिभागियों को शपथ दिलाई व ध्वज वितरित किए

 Mini marathon gave the message of the fleg to every house

5 किलोमीटर की मिनी मैराथन दिया हर घर तिरंगे का संदेश, प्रतिभागियों को शपथ दिलाई व ध्वज वितरित किए

उज्जैन. शहर में रविवार को पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में देश भक्ति से भरे शहरवासियों ने इस मैराथन में भाग लिया और हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। मैराथन दौड़ जहां से भी गुजरी लोगों ने इसकी सराहना की।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की शुुरुआत सुबह स्मार्ट सिटी कार्यालय से प्रारंभ हुई जो कलेक्टर निवास, निपुण मेरिज गार्डन, विक्रम नगर रेल्वे स्टेशन, जिला न्यायालय होते हुए फिर स्मार्ट सिटी ऑफिस पर समाप्त हुई। मैराथन के जरिए घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का अवलोकन किया व शहर विकास के लिए चर्चा कर नए सुझाव दिए। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता और स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने शहरवासियों को हर घर तिरंगा अभियान में जुडऩे का आव्हान किया। इस दौरान अंकुर अभियान की जानकारी देते हुए पौधे वितरित किए गए।
राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए
अतिथियों ने प्रतिभागियों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व कैप वितरित की गई। गायक ज्वलंत शर्मा व समूह देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी।

पुरुस्कार वितरित किए

स्मार्ट सिटी द्वारा प्रथम विजेता राहुल सिसोदिया को 5 हजार 100 रुपए का पुरुस्कार वितरित किया। इसी तरह द्वितीय विजेता संजय राजपूत को 2 हजार 500 रुपए, तृतीय विजेता विजय पाल को 1 हजार 100 रुपए, चौथे से दसवें पायदान पर आए विजेताओं को प्रति व्यक्ति 500 रुपए, उपहार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो