scriptइस नदी से बेखौफ हो रहा रेत का खनन | Mining of sand from this river | Patrika News

इस नदी से बेखौफ हो रहा रेत का खनन

locationउज्जैनPublished: Mar 19, 2019 01:02:51 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

तीन टै्रक्टर व एक जेसीबी की जब्त

patrika

river,police,Ujjain,sand mining,nagda,JCB,confiscated,Unconsciously,

नागदा. अंधेरे का फायदा उठाकर चंबल का सीना चीरने वालों बदमाशों की तीन ट्रैक्टर टालियों व एक जेसीबी को बिरलाग्राम पुलिस ने जब्त किया है। कार्रवाई के बाद उज्जैन से पहुंचे खनिज इंस्पेक्टर ने जयदीप नामदेव ने शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले ट्रैैक्टर मालिकों के वाहनों को जब्त किया है। बिरलाग्राम थाने में पदस्थ आइपीएस रजत सकलेचा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान ग्राम परमारखेड़ी रोड पर उन्हें एक ट्रैक्टर चालक दिखाई दिया। पूछताछ किए जाने वाले चालक ने ग्राम किलोडिय़ा स्थित चंबल नदी में खनन कर रेत लाए जाने की बात बताई। सूचना के बाद आइपीएस सकलेचा ने मौके पर पहुंचकर तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जब्त किया।
जब्त किए गए 3 टैक्टर में से टैक्टर क्रं एमपी 13 एबी 0170 खाली था, जबकि रेत से भरे दोनों टै्रक्टर पर नंबर अंकित नहीं था। पुलिस ने टैक्टर चालक सुरेश पिता शंभुसिंह गुर्जर, भैरूसिंह पिता बापूसिंह दोनों निवासी गांव किलोडिया व राजेंद्रसिंह पिता विलंब निवासी गांव बेडावन्या तथा जेसीबी क्रं एमनी 13 डीए 0963 के चालक रोहित पिता रामनिधी पटेल निवासी गांव शिवपुरा तहसील चुरहट जिला सीधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सोमवार सुबह खनिज विभाग के इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव ने नागदा पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया और रेत व वाहन अपने कब्जे में लिए। अब इन वाहन चालकों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा जुर्माना किया जाएगा।
प्रतिदिन हो रहा चंबल नदी से रेत का खनन
शहर की चंबल नदी में इन दिनों जलस्तर घट गया है, जिसका फायदा उठाकर रेत माफिया चंबल नदी से रेत निकालकर उसे मनमानी दामों पर बेच रहे हैं। नदी में प्रतिदिन अवैध रूप से रेत माफियाओं द्वारा रेत खनन किया जा रहा है। गत वर्ष भी खनिज विभाग ने गांव भीलसुड़ा, भाटीसुड़ा में कार्रवाई करते हुए रेत खनन कर रही नाव को जब्त किया था। दो माह पूर्व भी टीम ने यह कार्रवाई की थी। गौरतलब है क्षेत्र में रेत खनन गांव पिपलौदा बागला, भीलसुड़ा, जलवाल, नायन, भाटीसुड़ा, नागदा, परमारखेडी, किलोडिय़ा, अटलावदा आदि स्थानों पर बड़े पैमाने पर रेत खनन होता है।
ग्राम किलोडिय़ा के समीप चंबल नदी से अवैध रेत खनन कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 3 टै्रक्टर व 1 जेसीबी जब्त की गई हैं।
रजत सकलेचा, आइपीएस, बिरलाग्राम थाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो