जनपद पंचायत चुनाव में हंगामा, मंत्री मोहन यादव धरने पर बैठे pic.twitter.com/aeTiISNO10
— Patrika Madhya Pradesh (@patrika_mp) July 28, 2022
मोहन यादव ने एडीएम संतोष टैगोर और एसडीएम जगदीश मेहरा के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामे के बीच पिपलोदा द्वारकाधीश के देवेंद्रसिंह पवार को निर्वाचित अध्यक्ष घोषित कर दिया। इस मामले में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि बीजेपी दवाब बना रही है बोर्ड कांग्रेस का बना है। जिसमें कांग्रेस समर्थित 12 सदस्यों, भाजपा समर्थित 9 सदस्यों ने मतदान किया था। चार सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत के लिए राजेश सिंह आंजना वार्ड 1 से, हाकम कुमारिया वार्ड 2 से, सरिता अंतरसिंह वार्ड 3 से, पवनबाई अनिल वधानिया वार्ड 4 से, बाबूलाल मोतीराम वार्ड 5 से,कान्हा पटेल वार्ड 6 से, शर्मिला जगदीश वार्ड 7 से, श्यामूबाई राजेंद्र ठाकुर वार्ड 8 से, राजेंद्रसिंह वार्ड 8 से, भंवरबाई दुलेसिंह चौधरी वार्ड 10 से, शांतिलाल सिसोदिया वार्ड 11 से, सीमा परमार वार्ड 12 से, मधुबाला करणसिंह सोलंकी वार्ड 13 से, संजय दडिया वार्ड 14 से, मोहम्मद सादिक वार्ड 15 से, मदनलाल मालवीय वार्ड 16 से, गोकुल गुजराती वार्ड 17 से, हंसकुवर बाई वार्ड 18 से, राजुबाई सुखराम वार्ड 198 से, बीबी कुदरत पटेल वार्ड 20 से, नासिर पटेल वार्ड 21 से, संगीता सत्यनारायण वार्ड 22 से, श्यामकुंवर बाई झाला वार्ड 23 से, विंध्या देवेंद्रसिंह पंवार वार्ड 24 से, अनिता आशीष पंड्या वार्ड 25 से निर्वाचित हुए हैं।