युवती की मां को किसी परिचित ने तांत्रिक राजकुमार की जानकारी दी थी। बेटी के स्वास्थ्य के लिए मां तांत्रिक से मिली। उसने 24 अप्रेल को तंत्र क्रिया करने को कहा। पूजा के लिए उसने 2500 रुपए का सामान बुलाया, जिसमें देसी शराब की बोतल भी थी।
दो शादियां कर चुका
राजकुमार रविवार को युवती के घर पहुंचा। परिवार वालों से बोला, आप सभी को मकान से बाहर जाना पड़ेगा। पूजा एक से डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में चलेगी। इसके बाद तांत्रिक ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ बलात्कार किया। तांत्रिक दो शादियां कर चुका है। वह लोगों को तंत्र क्रिया के नाम पर झांसे में लेकर रुपए ऐंठता है।