इनके पास से धारदार हथियार और चाकू सहित मिर्च पावडर भी मिला है। सोमवार को पुलिस ने बदमाशों का क्षेत्र की कॉलोनियों में कपड़े फाडक़र ढोल ढमाकों के साथ जुलूस निकाला।
इस बीच कॉलोनियों के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर रोड किनारे और गैलरियों में खड़े होकर ताली बजाई। लोगों ने कहा बदमाशों के आतंक से कॉलोनी की बहन बेटियां तक दूखी थी, ये आए दिन किसी के साथ भी मारपीट कर भाग निकलते थे। पुलिस में शिकायत करने जाते तो धमकी देते थे।

टीआइ जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि बदमाश विजय, सचिन और रितूराज बालिग हैं जबकि एक नाबालिग बदमाश हैं। ये मंगलनगर क्षेत्र में अक्सर लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप में बंद हो चुके हैं। इनके खिलाफ मंडी थाने में कुल 17 अपराध दर्ज हैं।
रात को सूचना मिली थी कि बदमाश आरडी गार्डी के पास पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे हैं। इस पर इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाशों के पास से मिर्च पावडर सहित हथियार मिले हैं। दोपहर में बदमाशों का मंगलनगर सहित आसपास की कॉलोनियों में ढोल के साथ जुलूस निकाला और उठक बैठक लगवा कर लोगों के सामने ही अपराधों से तौबा करवाई ताकि क्षेत्र के लोगों भय अपराधियों के प्रति खत्म हो।
सोमवार दोपहर में चारों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से तीन बदमाशों को जेल भेजा है जबकि एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया है।
चवन्नी और अठन्नी जेल में हैं बंद
मंगलनगर के रहने वाले बदमाश चंचल उर्फ चवन्नी और उसके भाई महेश उर्फ अठन्नी ने क्षेत्र के बदमाशों के साथ ग्रुप बना रखा है। जो चवन्नी अठन्नी के नाम से हैं। इस सोशल ग्रुप पर बदमाशों ने हथियारों के साथ भी पोस्ट डाली थी। फिलहाल चवन्नी और अठन्नी जेल में बंद हैं।