उज्जैन. गर्मी के दिन यों तो बहुत ही उमसभरे और गर्मी के कारण कचोटने वाले होते हैं। लेकिन सुबह बहुत सुहानी होती है, चाहे सर्दी के मुकाबले कम सेहतमंद हो लेकिन आनंद उससे ज्यादा ही होता है। कारण भी कई होते हैं, सुबह साथियों के साथ सैर करना, युवा और सेहत के प्रति फिक्रमंद हो, दोस्तों की टोलियां हों या अनुभवियों की चौपाल... पुराने दोस्त हों या साल में गर्मियों की छुट्टियों में मामा के घर आने वाले बहन, भांजे-भांजियां... सभी खिलखिलाहट मौसम में अनूठी ताजगी घोल देता है। गर्मियों की इस सुबह का कहना ही क्या जब कोठी रोड की हरियाली के बीच कुछ अनूठे पल बीताने का मौका मिल जाए।
उज्जैन. गर्मी के दिन यों तो बहुत ही उमसभरे और गर्मी के कारण कचोटने वाले होते हैं। लेकिन सुबह बहुत सुहानी होती है, चाहे सर्दी के मुकाबले कम सेहतमंद हो लेकिन आनंद उससे ज्यादा ही होता है। कारण भी कई होते हैं, सुबह साथियों के साथ सैर करना, युवा और सेहत के प्रति फिक्रमंद हो, दोस्तों की टोलियां हों या अनुभवियों की चौपाल... पुराने दोस्त हों या साल में गर्मियों की छुट्टियों में मामा के घर आने वाले बहन, भांजे-भांजियां... सभी खिलखिलाहट मौसम में अनूठी ताजगी घोल देता है। गर्मियों की इस सुबह का कहना ही क्या जब कोठी रोड की हरियाली के बीच कुछ अनूठे पल बीताने का मौका मिल जाए।