scriptपत्रिका पानबहार डांडिया महोत्सव : डीजे की धुन, झूम उठा उज्जैन | most spectacular and prestigious patrika garba festival | Patrika News

पत्रिका पानबहार डांडिया महोत्सव : डीजे की धुन, झूम उठा उज्जैन

locationउज्जैनPublished: Oct 13, 2018 08:35:30 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

होटल अंजूश्री में शहर का सबसे भव्य और प्रतिष्ठित तीन दिवसीय महोत्सव

patrika

Navratri,Durga Puja,Dandiya festival,navratri 2018,

उज्जैन. इंदौर फोरलेन स्थित होटल अंजूश्री में आयोजित पत्रिका पानबहार डंडिया महोत्सव में देर रात तक शहरवासी परिवार संग झूमते रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवतियों ने डीजे की धुन पर गरबे की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वहीं अन्य लोगों ने गरबे को अपने स्तर पर खेलते हुए खूब आनंद उठाया।

अतिथियों ने उतारी माता की आरती
पत्रिका पानबहार डांडिया महोत्सव पावर्ड बाय होटल अंजूश्री शुक्रवार शाम 7.30 बजे से शुरू हुआ। वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी गरबे की धूम रही। कार्यक्रम आरंभ होने के पहले पानबहार के शैलेष कलवाडिया, एसबीआई के जोनल मैनेजर राजेश चौरे, एमआइटी के डायरेक्टर प्रवीण वशिष्ठ, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आनंद पंड्या, संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र बंसल, समाजसेवी शंकरलाल कलवाडिया ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की। अतिथियों का स्वागत पत्रिका के मार्केटिंग हेड विशाल आर्य, इवेंट हेड नेहा जैन, राजेश लुक्कड़, राहुल जैन, मनोज वाडिया, रवि शर्मा, सुनीत माथुर और अर्पित त्रिपाठी ने किया। इसके बाद माता रानी की आराधना के साथ गरबा शुरू हुआ। आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे युवक-युवतियों ने डीजे मनीष की धुन पर एक से बढ़कर एक गरबे की प्रस्तुति दी। इस दौरान हर कोई गरबा नृत्य पर झूमते नजर आए। बच्चे, महिलाएं भी परिवार के साथ गरबा खेलते रहे।

रात 10 बजे तक चले गरबे
गरबे रात 10 बजे तक चलते रहे। पारिवारिक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेलेब्रिटी एंकर स्वर्णा मुद्गल रही, इनका साथ दिया अमन शर्मा ने।

13 से अधिक कैटेगरी में दिए पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान युवक युवतियां आकर्षक पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए। करीब 13 से अधिक कैटेगरी में युवक युवतियों को आकर्षक गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया।

इन्हें दिए गए गिफ्ट
बेस्ट ड्रेस मेल गगन खत्री, बेस्ट ड्रेस फीमेल पलक शर्मा, बेस्ट फीमेल श्वेता भार्गव, बेस्ट सेटअप भवानी चोपड़ा, बेस्ट सेटअप अंकित चौधरी।

यह हैं मुख्य प्रायोजक
होटल अंजूश्री, जिवाया स्पा, अवंतिका होंडा, विनायक ग्रीन सिटी, मणि नगर, पांचाल मसाले, वुमन हनी स्पा, लक्ष्मी हैंडलूम, इंडियन टेरेन शोरूम, बालजी टेंट हाउस।

सेल्फी भेजो, पुरस्कार पाओ
होटल अंजूश्री में सेल्फी पाइंट भी बनाया गया था। यहां बेस्ट सेल्फी लेने पर पुरस्कार भी मिलेगा। इसके लिए सेल्फी लेकर मोबाइल नंबर 9406850978 पर व्हाट्स ऐप कर दें। इन्हें पत्रिका उज्जैन के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। सबसे अच्छे सेल्फी को पुरस्कार दिया जाएगा और फोटो अखबार में प्रकाशित भी किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो