scriptMother Searched Google and killed her 3 month old child | गूगल से पूछा बेटी को कैसे मारें, मां ने कर दी तीन महीने की मासूम की हत्या | Patrika News

गूगल से पूछा बेटी को कैसे मारें, मां ने कर दी तीन महीने की मासूम की हत्या

locationउज्जैनPublished: Oct 23, 2021 03:46:25 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मां गूगल पर चर्च करती थी बच्ची को डुबोकर मारने के तरीके...12 अक्टूबर को ले डाली मासूम बच्ची की जान

baby_inside_01.png
,,

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने हाथों से अपनी कोख उजाड़ दी। मां ने पहले तो अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची की डूबोकर हत्या कर दी और फिर पुलिस को काफी दिनों तक गुमराह करती रही। हालांकि कातिल मां का राज ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया और पुलिस की जांच में उसकी करतूत का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है। तीन महीने की बच्ची की हत्या करने के लिए मां ने गूगल पर बेटी को मारने के तरीके सर्च किए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.