scriptमां को ब्लड कैंसर और बेटा दोस्तों के साथ करने लगा यह काम… | Mother started doing this work with blood cancer and son with friends | Patrika News

मां को ब्लड कैंसर और बेटा दोस्तों के साथ करने लगा यह काम…

locationउज्जैनPublished: Sep 16, 2019 10:43:19 pm

चिमनगंजमंडी पुलिस ने तीन नाबालिग वाहन चोरों को पकड़ा, तीन बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया, पिछले दिनों क्षीरसागर पर एक मोबाइल लूटने की घटना के बाद पुलिस गिरफ्त में आए

ujjain hindi news,ujjain crime news,sp sachin atulkar,chimanganj police ujjain,bik thief,

चिमनगंजमंडी पुलिस ने तीन नाबालिग वाहन चोरों को पकड़ा, तीन बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया, पिछले दिनों क्षीरसागर पर एक मोबाइल लूटने की घटना के बाद पुलिस गिरफ्त में आए

उज्जैन. पुलिस ने तीन नाबालिग वाहन चोरों पकड़ा है। इनके पास से दो एक्टिवा, एक बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद हुए। पकड़ाए आरोपी में से एक की मां को ब्लड कैंसर है और दो को मौज-मस्ती के रुपए की जरूरत थी। लिहाजा तीनों मिलकर दोपहिया वाहन चुराने लगे। पिछले दिनों क्षीरसागर पर एक मोबाइल लूटने के बाद यह पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस इनसे शहर के अन्य वारदातों के बारे में जानकारी ले रही है।
चिमनगंज मंडी टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों क्षीरसागर क्षेत्र में एक मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इस घटना के बाद बदमाशों की तलाश शुरू हुई तो एक नाबालिग पकड़ाया। इसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई। जब बाइक की पड़ताल की तो यह चोरी की निकली। जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके दो दोस्त और हैं, जो उसके साथ चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ शुरू की तो इनके पास से चोरी के तीन दोपहिया वाहन मिले। इनमें से एक बाइक हामूखेड़ी, दूसरी फ्रीगंज सुंदर डेरी और तीसरी इंदिरानगर से चुराई थी। तीनों ही आगर रोड स्थित छोटी व बड़ी मायापुरी तथा अहमद नगर के रहने वाले हैं। पूछताछ में दो ने बताया कि मौज मस्ती के लिए रुपए की जरूरत थी, इसलिए वाहन चोरी करने उतरे। इसमें से एक की मां को ब्लड कैंसर है। हालांकि पुलिस का मानना है कि तीनों ही मौज-मस्ती के इरादे से चोरी की वारदात करने लगे थे। वहीं पुलिस अब शहर में अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी इनसे पूछताछ कर रही है।

दो महीने पहले से ही शुरू की बाइक चोरी
तीनों नाबालिग की उम्र १६ से १७ वर्ष के बीच की है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि दो-तीन महीने पहले ही इन्होंने दोपहिया वाहन चोरी करना शुरू की थी। बाइक के ताले तोड़कर यह चुरा लेते थे। महीने भर पहले ही चोरी की बाइक से ही क्षीरसागर पर मोबाइल लूटा था। हालांकि अभी तक चोरी के वाहन को यह बेच नहीं पाए थे। तीनों ही चोरी की वाहन खुद ही चला रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो