
houses razed
mp news: उज्जैन के महाकाल क्षेत्र विस्तारीकरण को लेकर दूसरे दिन भी निजामुद्दीन कॉलोनी में चिन्हित मकानों को हटाने की कार्रवाई जारी रही। बीते दिन चिन्हित 257 में से 232 मकान पूरी तरह जमींदोज किए जा चुके थे। स्टे व अन्य कारण के चलते 25 भवन अभी नहीं हट सके हैं। आगे भी शेष मकानों को हटाने की कार्रवाई चलेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र विस्तारीकरण के लिए रुद्रसागर शक्ति पथ के नजदीक निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गई थी। पहले दिन करीब 125 मकान हटाए गए थे। एडीएम अनुकुल जैन सहित पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 9 बजे से फिर शेष भवनों को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।
दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई चली और लोगों ने स्वयं अपने मकान खाली किए। खाली हो रहे मकानों को जेसीबी व पोकलेन के जरिए तोड़ा गया। शाम तक 232 मकान पूरी तरह तोड़े जा चुके थे।
निजामुद्दीन कॉलोनी के 2.1 हैक्टेयर क्षेत्र से भवन हटाए जा रहे हैं। दो दिन की कार्रवाई के बाद उक्त क्षेत्र का अधिकांश भाग मलबे में तब्दील हो चुका है। गिनती के कुछ भवनों को छोड़ शेष जगह मलबा फैला हुआ है। अब इस मलबे को हटाने की कार्रवाई कर क्षेत्र को साफ किया जाएगा। इधर जिनके मकान पूरी तरह टूट चुके हैं उनमें से अधिकांश लोग अपनी गृहस्थी का पूरा सामान लेकर अन्यत्र शिफ्ट भी हो चुके हैं। साथ ही कुछ लोग रविवार को सामान शिफ्ट करने में लगे हुए थे।
Published on:
13 Jan 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
