scriptExam: लो आ गया टाइमटेबल, 2 और 3 मार्च से शुरू हो रही है 10वीं-12वीं की परीक्षा | Mpbse: High School, Higher Secondary Examination 2020 Time Table | Patrika News

Exam: लो आ गया टाइमटेबल, 2 और 3 मार्च से शुरू हो रही है 10वीं-12वीं की परीक्षा

locationउज्जैनPublished: Dec 12, 2019 08:19:37 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक तो हाईस्कूल की 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी।

Mpbse: High School, Higher Secondary Examination 2020 Time Table

Ujjain News: हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक तो हाईस्कूल की 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी।

उज्जैन. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक तो हाईस्कूल की 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का समय सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 8.45 के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हाईस्कूल परीक्षा में 11.50 लाख तो हायर सेकेण्डरी में लगभग सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 3500 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इन्हीं परीक्षाओं के बीच हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा/ शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। उज्जैन जिले में 91585 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

mpbse हायर सेकंडरी परीक्षा 2020 टाइम टेबल

2 मार्च को विशिष्ट भाषा हिंदी
3 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत
4 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी
5 मार्च को संगीत
9 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिस
13 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन
17 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, इनबायरमेंटल एजूकेशन, वीओपी, फाउंडेशन
18 मार्च को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग
19 मार्च को विशिष्ट भाषा उर्दू
20 मार्च को बायलॉजी
21 मार्च को अर्थशास्त्र, व्होकेशनल कोर्स
23 मार्च को हायर मेथमेटिक्स
24 मार्च को बायोटेक्नालॉजी
26 मार्च को राजनीति शास्त्र, एनिमल हस मस्लट्रेड, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र वीओसी
27 मार्च को शारीरिक शिक्षा
28 मार्च को भूगोल, केमेस्ट्रिी,क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर,स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, तृतीय पत्र वीओसी
30 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय
31 मार्च को बुक कीपिंग एंड एकांटेंसी
परीक्षा समय- सुबह 9 से 12


Mpbse: हाईस्कूल परीक्षा 2020 टाइम टेबल

3 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा, सस्कृत
5 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय
7 मार्च को सामाजिक विज्ञान
9 मार्च को तृतीय भाषा सामान्य उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
12 मार्च को गणित
16 मार्च को विज्ञान
19 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
23 मार्च को विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू
27 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी
परीक्षा समय- सुबह 9 से 12

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किए जाने के बाद अब विद्यार्थियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। जिले में परीक्षा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गईं है। इस बार परीक्षा में निगरानी रखने के लिए स्क्वाड का गठन किया जाएगा। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

सभी स्कूलों में माकूल इंतजाम
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अतिरिक्त परियोजना समन्वयक गिरीश तिवारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में परीक्षा के माकूल इंतजामों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में हाईस्कूल व हायरसेकंडरी के 91585 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जो शासकीय और असाशकीय शालाओं में अध्ययनरत हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो