scriptमुक्तेश्वर महादेव मंदिर…यहां शिवरात्रि पर निकाली भोले की बारात | Mukteshwar Mahadev Temple ... here is the procession of Bhola on the S | Patrika News

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर…यहां शिवरात्रि पर निकाली भोले की बारात

locationउज्जैनPublished: Feb 13, 2018 11:39:39 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

शिवालयों पर दिनभर रही भक्तों की भीड़

patrika

nagda news,Shivaratri,

नागदा. महाशिवरात्रि पर्व अंचल में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगना प्रारंभ हो गया था। इस वर्ष शिवरात्रि ? पर्व की तिथि को लेकर हुए असमंसज के कारण कई भक्त बुधवार को शिवरात्रि पर्व मनाएंगे। दो तिथि का असर शहर के प्राचीन शिवालय चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर देखने को मिला। मंदिर हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष भीड़ कम रही। संभावना है कि बुधवार को अधिक भीड़ रहेगी। इधर, शहर में कई स्थानों पर भांग, फरियाली खिचड़ी का वितरण हुआ। बिरलाग्राम क्षेत्र से बाबा भोलेनाथ की सवारी निकाली गई, जिसमें बाबा भोलेनाथ ने नगर भ्रमण किया। शाम को भजन संध्या व महाआरती के आयोजन हुए।
भूतों के साथ निकले नगर भ्रमण
शिवरात्रि पर बिरलाग्राम क्षेत्र से शिव की बारात निकली। शाम 4 बजे ओखडऩाथ कुंए वाले बाबा धाम से चल समारोह प्रारंभ हुआ। जो नगर भ्रमण कर रात 10 बजे पुन: बाबा धाम पहुंचा। चल समारोह में आधा दर्जन झांकी शामिल हुई। डीजे की धून पर सैकड़ों युवा शिव के भजनों पर थिरकते रहे। चल समारोह ने लगभग ६ घंटे तक 10 किमी का सफर तय किया। लोगों ने जगह-जगह चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आयोजन श्री मुत्युजंय महाकाल भक्त मंडल के तत्वाधान में हुआ। चल समारोह गर्वमेंट कॉलोनी, बिरलाग्राम चौराहा, त्रिमूर्ती गेट, न्यू ओवर ब्रिज, एप्रोज रोड, शेषशायी कॉलेज रोड, बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, दीनदयाल चौक, कन्याशाला चौराहा, एमजी रोड, थाना चौराहा, पुरानी नपा चौराहा, चंबल मार्ग, खाचरौद नाका, रतलाम फाटक होता हुए रात को बाबा धाम पहुंचा। यहां पर महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ। चल समारोह में बाबा भोलेनाथ पालकी में सवार थे। उनके आगे भूतों की टोली नृत्य कर चल रही थी।
जगह-जगह फरियाली खिचड़ी का वितरण : शिवरात्रि पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आने भक्तों को फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। नाकोड़ा ग्रुप की अगुवाई में लगभग 1 क्विंटल खिचड़ी वितरण की गई। मंदिर परिसर में भांग का भी वितरण किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना परिसर स्थित श्रीसिद्धवेटश्वर महादेव मंदिर पर भी फरियाली खिचड़ी व हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। शहर में लक्कड़दास मंदिर, ब्रदीविशाल मंदिर, दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर, पुलिस थाना परिसर, बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव-हनुमान मंदिर, बिरलाग्राम में बड़ा गणपति मंदिर परिसर, बिरला मंदिर, अयोध्या धाम आश्रम नायन डेम, हनुमान डेम आदि स्थानों पर भक्तों का तांता लगा रहा।
रुद्राभिषेक व पार्थिव शिवलिंग पूजन
किराना व्यापारी संघ व महिला मंडल की अगुवाई में महाशिवरात्रि पर्व पर रुद्राभिषेक व पार्थिव शिवलिंग पूजन हुआ। आयोजन इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान मंदिर परिसर में सुबह 8.30 बजे से उज्जैन के आचार्य वैभव पाठक ने पूजन प्रारंभ करया। इसमें ५१ जोड़ो ने रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर मनोज राठी, पारसमल पावेचा, टीटी पोरवाल, किशोर सेठिया, महेंद्र राठौड, देवेंद्र सेन, विपिन पोरवाल, ओमप्रकाश तंवर, संजय पोरवाल, योगेश राठौर, मंजुबाला पोरवाल, उर्वशी राठोड़, सीमा पोरवाल, अर्चना सोनी, चेतना सेन, निर्मदला देवी तंवर, रानी पोरवाल, सीमा परमार आदि मौजूद थे।
मेले में हुई वीर तेजाजी महाराज की कथा
नपा की अगुवाई में चंबल तट मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में मंगलवार रात को वीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन हुआ। रातभर रतलाम की कथा पार्टी ने तेजाजी महाराज के जीवन पर कथा सुनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बुधवार को मेला परिसर में दोपहर 1 बजे मेहंदी व रांगोली प्रतियोगिता होगी। जिसमें सैकड़ों युवती व महिलांए भाग लेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो