शहर की प्रमुख सड़कों के साथ ही फुटपाथ भी अतिक्रमण की जद में हैं। कई दुकानदारों ने दुकान के आगे ५-१० फीट तक सामग्री रख अतिक्रमण कर रखा है वहीं कहीं ठेलेवाले भी सड़कों पर केरेट-पटीये रख १० फीट तक अतिक्रमण फैला लेते हैं। इससे यातायात व्यवस्था तो प्रभावित होती ही है, शहर की सुंदरता भी खराब होती है। यही नहीं बड़ी परेशानी इन स्थानों से निकलने वाले आम व्यक्तियों को झेलना पड़ती है। मंगलवार को निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने प्रमुख मार्गों, चामुण्डा माता मंदिर चौराहा, सिविल हास्पिटल चौराहा, सेंटपाल स्कूल, एमआर-5 रोड़, मक्सी रोड़, सब्जी मण्डी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्हें भी सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण के एेसे ही हाल मिले। विभिन्न स्थानों पर कई दुकानदार व ठेले-गुमटीवालों ने अपनी दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण कर रखा था। इससे सफाई कार्य करने में परेशानी होती है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि रोड, फुटपाथ और डिवाइडर पर किए गए सभी प्रकार के अस्थाई अतिक्रमणों को तत्काल हटाएं। साथ ही दुकान व्यवसायियों को समझाईश दें। इसके बाद भी अतिक्रमण पाए जाने पर चालानी कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त की जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, निता जैन, अधीक्षण यंत्री जेके कठील मौजूद थे।
सफाई मित्रों से फीडबैक लिया
निगमायुक्ने निरीक्षण के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों की सफाई व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्मियों से चर्चा की और फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कार्य के दौरान लंबी झाड़ू का उपयोग करें। सुरक्षा और सावधानी रखते हुए अपना कार्य करें व कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखें।