scriptनागदा की बेटी अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में नेपाल में दिखाएगी जौहर | Patrika News

नागदा की बेटी अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में नेपाल में दिखाएगी जौहर

locationउज्जैनPublished: Nov 25, 2021 12:00:22 am

Submitted by:

Mukesh Malavat

26 से 29 नवंबर तक काठमांडू पांचवी इंटरनेशनल जोमासार मार्शल आर्ट प्रतियोगिता होगी

Nagda girls will represent MP in International Martial Arts Championsh

26 से 29 नवंबर तक काठमांडू पांचवी इंटरनेशनल जोमासार मार्शल आर्ट प्रतियोगिता होगी

नागदा. नागदा की बालिका खिलाडिय़ों का खेल जौहर नेपाल में नजर आएगा। चार दिनी मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में यह बालिकाएं प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। बुधवार को सभी खिलाड़ी चैंपीयनशीप में भाग लेने के लिए नेपाल रवाना हुए। इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। टीम में जूनियर व सीनियर वर्ग में चार खिलाड़ी है। इनमें सीनियर वर्ग की दो खिलाड़ी मप्र की पहली बालिका वर्ग इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट परीक्षा में प्रतिभागिता के रूप में प्रतिभागी रहेगी।
जोमासर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी विजय बौरासी ने बताया कि 26 से 29 नवंबर तक काठमांडू (नेपाल) में पांचवी इंटरनेशनल जोमासार मार्शल आट्र्स प्रतियोगिता होगी। नेपाल जोमासार एसोसिएशन व इंटरनेशनल जोसामर काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली प्रतियोगिता में 10 देश व भारत के 17 राज्यों से खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें नागदा की अर्णब भदौरिया, प्रखरसिंह चौहान सब जूनियर वर्ग, प्रियांशी राजावत व संध्या जाट (उन्हेल) सीनियर बालिका वर्ग में भाग लेगी। इनमें संध्या व प्रियांशी अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोमासार मार्शल आर्टस का अपना प्रशिक्षण प्रदर्शित कर मप्र की पहली बालिका वर्ग इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट परीक्षा में प्रतिभागिता के रूप में प्रतिभागी रहेगी। मप्र जोमासार टीम का प्रतिनिधित्व बालक वर्ग में बिजेंद्र भदौरिया, बालिका वर्ग में सोनू चौहान ने किया। खिलाडिय़ों को जोमासर एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष इंद्रकुवर शेखावत, सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी सुभाष प्रजापत, प्रमोद आलडिय़ा, शोबित राय, पल्लवी सिसौदिया, शुभम पोरवाल ने शुभकामनाएं दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो