scriptNational Voters Day : 50 percent of the voters are youth | राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज: उज्जैन में मतदाता-युवाओं के हाथ में सरकार बनाने की ताकत, इन्हीं से तय होगी जिले की भी राजनीति | Patrika News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज: उज्जैन में मतदाता-युवाओं के हाथ में सरकार बनाने की ताकत, इन्हीं से तय होगी जिले की भी राजनीति

locationउज्जैनPublished: Jan 27, 2023 12:24:30 pm

Submitted by:

aashish saxena

कुल मतदाताओं में से 50 फीसदी 40 वर्ष से कम, इनमें भी २३ हजार से ज्यादा किशोर पहली बार करेंगे मतदान

National Voters Day : 50 percent of the voters are youth
कुल मतदाताओं में से 50 फीसदी 40 वर्ष से कम, इनमें भी २३ हजार से ज्यादा किशोर पहली बार करेंगे मतदान

उज्जैन.
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं लेकिन सरकार की कुर्सी तक पहुंचने की सीढ़ी युवा ही रहेंगे। प्रदेश के साथ जिले का राजनीतिक भविष्य भी युवाओं के हाथों होगा क्योंकि कुल मतदाताओं में करीब ५० फीसदी ४० उम्र से कम के हैं। ऐसे में जिसने युवाओं का दिल जीता समझो चुनाव जीता।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.