उज्जैनPublished: Jan 27, 2023 12:24:30 pm
aashish saxena
कुल मतदाताओं में से 50 फीसदी 40 वर्ष से कम, इनमें भी २३ हजार से ज्यादा किशोर पहली बार करेंगे मतदान
उज्जैन.
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं लेकिन सरकार की कुर्सी तक पहुंचने की सीढ़ी युवा ही रहेंगे। प्रदेश के साथ जिले का राजनीतिक भविष्य भी युवाओं के हाथों होगा क्योंकि कुल मतदाताओं में करीब ५० फीसदी ४० उम्र से कम के हैं। ऐसे में जिसने युवाओं का दिल जीता समझो चुनाव जीता।