scriptनए प्रशासनिक संकुल में 118 कमरे, दूसरी मंजिल पर कलेक्टर तो तीसरी पर बैठेंगे कमिश्नर | New administrative complex of 118 rooms | Patrika News

नए प्रशासनिक संकुल में 118 कमरे, दूसरी मंजिल पर कलेक्टर तो तीसरी पर बैठेंगे कमिश्नर

locationउज्जैनPublished: May 23, 2022 11:32:10 am

27.16 करोड़ की लगात से बने तीन मंजिला नए कलेक्टोरेट कार्यालय का 26 मई को सीएम चौहान कर सकते हैं लोकार्पण

new_administrative_block

,,

उज्जैन । Ujjain

पुराने कोठी भवन के पास नया प्रशासनिक संकुल बनकर पूरी तरह से तैयार है। करीब 27.16 करोड़ की लागत से बने तीन मंजिला इस भवन में करीब 118 कमरें बनाए गए है। भवन के पहली मंजिल पर एसडीएम, दूसरी मंजिल पर कलेक्टर तो तीसरी मंजिल पर संभागायुक्त का कार्यालय होगा। नए प्रशासनिक संकुल का 26 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लोकार्पित कर सकते हैं। कलेक्टोरेट के रूप में नया प्रशासनिक भवन संभवत: प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा भवन है।

नया प्रशासनिक संकुल भवन का निर्माण आखिरकार पांच वर्ष बाद पूरा हुआ है। सिंहस्थ के बाद इस भवन के निर्माण का टेंडर हुआ था और दो वर्ष में बनकर पूर्ण होना था लेकिन तकनीकी खामी और कोरोना संक्रमण के चलते इसमें देरी होती गई। पीडब्ल्यूडी की पीआइयू विंग द्वारा बनाए गए इस भवन में पिछले दिनों विभिन्न विभागों को कक्ष आवंटन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया।

वहीं विभागों द्वारा यहा सामान भी शिफ्ट किया जा रहा है। नए भवन का पूर्व में 21 मई को सीएम चौहान के शहर आगमन पर लोकार्पण कराने की तैयारी थी लेकिन उनका कार्यक्रम टल गया। लिहाजा अब 26 मई को सीएम के आने पर भवन का लोकार्पण करवाया जाएगा।

यह है खासियत
– भूतल पर पार्किंग में 40 कार और 500 दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं।
– जी प्लस थ्री के भवन में 118 कमरें बनाए गए है। इसमें पहली मंजिल पर 49, दूसरी पर 44 तो तीसरी मंजिल पर 25 कमरे हैं।

– भवन में प्रवेश के लिए चारों तरफ से चार गेट बनाए गए हैं।
– भवन में चार लिफ्ट लगाई है। इसमें एक लिफ्ट अफसरों के लिए हैं।

– पूरे भवन में आधुनिक फायर सिस्टम लगाया हुआ है।
– भवन चारों तरफ से खुला है। इसमें पूरे समय साफ हवा और सूरज की रोशनी रहेगी।

प्रशासनिक संकुल में बैठक व्यवस्था
-भूतल पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

– प्रथम मंजिल पर एसडीएम, तहसीलदार, योजना एव सांख्यिकी विभाग के कार्यालय रहेंगे।
– दूसरी मंजिल पर कलेक्टेर कार्यालय रहेगा। यहां एनआइसी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व लोक सेवा के कार्यालय होंगे।

– तीसरी मंजिल पर संभागायुक्त कार्यालय के साथ धर्मस्व व अन्य विभाग के कार्यालय रहेंगे।
बॉक्स में

90 लाख से बनाएंगे बाउंड्रीवॉल
नए प्रशासनिक संकुल भले ही बनकर तैयार हो गया है लेकिन अब तक इसमें बांउड्रीवॉल नहीं बनाई गई है। बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी की पीआइयू विंग द्वारा 90 लाख रुपए का एस्टिमेट भेजा गया है। इसके स्वीकृत होने पर चाहरदिवारी बनाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो