scriptदेवासरोड की कॉलोनियों को नया तोहफा, खूबसूरत होगा यह क्षेत्र | New gift to the colonies of Dewas Road, this area will be beautiful | Patrika News

देवासरोड की कॉलोनियों को नया तोहफा, खूबसूरत होगा यह क्षेत्र

locationउज्जैनPublished: Nov 12, 2019 10:07:59 pm

Submitted by:

aashish saxena

भरतपुरी रोड : टेंडर के बाद अब जल्द शुरू होगा कार्य, आरटीओ तिराहे से यातायात थाने तक होगा विकास, सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन का होगा उपयोग

New gift to the colonies of Dewas Road, this area will be beautiful

भरतपुरी रोड : टेंडर के बाद अब जल्द शुरू होगा कार्य, आरटीओ तिराहे से यातायात थाने तक होगा विकास, सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन का होगा उपयोग

उज्जैन. भरतपुरी मार्ग के आसपास बेजा पड़ी खाली जमीन भविष्य में उस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने वाली बनेगी। मार्ग हरियाली से निखरेगा वहीं यहां बैठने और घूमने आदि के लिए भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही पेड स्टैंड से क्षेत्र की खूबसूरती को बढ़ाया जाएगा। इससे मार्ग की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही, देवासरोड से लगी कॉलोनियों के रहवासियों को घूमने के लिए बेहतर स्थान भी मिल सकेगा।

देवासरोड स्थित आरटीओ तिराहे से नानाखेड़ा बस स्टैंड चौराहा तक (एमआर-2) रोड फोरलेन की तरह चौड़ी होने के साथ सीमेंट कांक्रीट की बनी हुई है। इसके आसपास की खाली जमीन अनुपयोगी ही पड़ी हुई है। इसके चलते सड़क किनारे गुमटी-ठेलों का अतिक्रमण बढऩे लगा है। वहीं कचरा-गंदगी की भी समस्या रहती है। नगर निगम ने आरटीओ तिराहे से यातायात थाना चौराहा के नजदीक बिजली कंपनी कार्यालय तक करीब आधा किमी के भाग में सड़क के दोनों तरफ खाली जमीन पर सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। योजना मंजूर होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है। अब कुछ दिनों में निगम संबंधित ठेकेदार को कार्यादेश जारी कर विकास कार्य शुरू करवाएगा।

44 लाख से होगा क्षेत्र का विकास

एमआर-2 के उक्त आधा किलोमीटर भाग को विकसित करने के लिए निगम ने करीब 44 लाख रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसमें सड़क के किनारे फेंसिंग कर पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह पेड स्टैंड, पॉथ-वे निर्माण होगा। लोगों के बैठने के लिए कुछ स्थानों पर कुर्सियां लगाई जाएंगी। शहरवासी इस क्षेत्र में भ्रमण भी कर सकेंगे। कुछ दिन पूर्व महापौर मीना जोनवाल ने क्षेत्र का निरीक्षण कर इसे आकर्षक बनाने के निर्देश दिए थे। उनके अनुसार योजनानुसार जल्द ही विकास कार्य शुरू करवाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो