scriptनिर्यात बढ़ाने के लिए जेटली ने की गुणवत्ता पर ध्यान देने की अपील | Jaitley appeal to focus on the quality to increase export | Patrika News

निर्यात बढ़ाने के लिए जेटली ने की गुणवत्ता पर ध्यान देने की अपील

Published: Nov 28, 2015 10:13:00 am

Submitted by:

Jyoti Kumar

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को निर्यातकों से उच्च गुणवत्ता वाले
सस्ते उत्पाद बनाने की अपील की ताकि देश का निर्यात बढ़ाया जा सके।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को निर्यातकों से उच्च गुणवत्ता वाले सस्ते उत्पाद बनाने की अपील की ताकि देश का निर्यात बढ़ाया जा सके।

जेटली ने यहां प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हमारा वैश्विक अनुभव हमें यह सिखाता है कि दुनिया अच्छे और सस्ते उत्पाद खरीदना चाहती है। इसलिए आपको अपनी सोच में दूसरों से एक कदम आगे रहना है, ऐसे उत्पाद बनाने हैं जो मूल्य और गुणवत्ता दोनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पद्र्धी हों। इससे आप विपरीत वैश्विक परिस्थितियों में भी बड़े बाजार ढूंढ़ सकेंगे। हमें देश में ऐसा तंत्र तैयार करना है जो इसमें सहायक हो।’

वित्त मंत्री ने कहा कि चुनौती स्पष्ट है – जब अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संकुचित हो रहा है तो हमें अपना निर्यात बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक खरीददारों की क्रयशक्ति घट रही है। इसलिए निर्यातकों के लिए खरीददार ढूँढऩा कठिन हो रहा है।’

उन्होंने कहा कि व्यापार आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मददगार होता है। श्री जेटली ने कहा कि कच्चा तेल, गैस, धातुओं, खाद्य पदार्थों तथा अन्य उत्पादों के दाम घटने से निर्यात की मात्रा के मुकाबले में इसका मूल्य काफी तेजी कम हुआ है।

Arun Jaitley

उन्होंने कहा, ‘निर्यात की मात्रा कम नहीं हुई है, उनका मूल्य कम हुआ है जो कई महीने के निर्यात के आंकड़ों में परिलक्षित होता है।’ उल्लेखनीय है कि देश का निर्यात लगातार 11वें महीने घटा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो