सीवरेज लाइन के लिए खोदे गड्ढे में गीरने से युवक की मौत के बाद प्रशासन ने ठेकेदार कंपनी को टाटा को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। कंपनी प्रतिनिधियों को बारिश तक नए स्थानों पर खुदाई शुरू नहीं करने का कहा गया है। कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि नई खुदाई प्रतिबंधित कर दी गई है। ऐसे स्थान जहां अधिक खुदाई गई है, वहां टाइट बेरिकेडिंग के निर्देश दिए हैं ताकि आने-जाने वाले पहले ही सतर्क हो जाए।
चरक भवन के नजदीक दुर्घटना का खतरा
चरक भवन के नजदीक क्षीरसागर व आगररोड को मिलाने वाली सड़क पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कार्य इतनी धीमी गति से किया जा रहा है कि सड़क को खुदे हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है। सड़क के मध्य लगभग तीन फीट चौड़ी और इससे अधिक गहरी नाली बनी हुई है। शाम को सड़क के दोनो ओर चाट ठेले लग जाते हैं। ऐसे में सड़क पर वाहनों के आने-जाने के लिए चंद फीट की जगह ही मिल रही है। स्थिति यह है कि यदि सड़क के एक ओर से चार पहिया वाहन आ जाए तो दूसरे किसी वाहन को इसके नजदीक से गुजरने का स्थान ही नहीं मिलता है। सड़क के किनारे गिट्टी-रेत आदि निर्माण सामग्री भी बिखरी होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए न गड्ढो को कवर किया गया, न व्यस्थित संकेतक लगाए गए हैं, न ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया और नहीं काम में तेजी लाकर जल्द यातायात बहाल किया जा रहा है। ऐसे में यहां जरा-सी चुक कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।