इन सड़कों का होगा शिलान्यास
नितिन गडकरी 6247 करोड़ रुपए की लागत की 11 अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इनमें उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण 992 करोड़ लंबाई 41 किलोमीटर, उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क 498 करोड़ 134 किलोमीटर, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ 69 किलोमीटर, उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2 998 करोड़ 48 किलोमीटर, जीरापुर-सुसनेर मध्य प्रदेश राज्य सीमा तक टूलेन 240 करोड़ 46 किलोमीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किलोमीटर, जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 42 करोड़ 17 किलोमीटर उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3 952 करोड़ 46 किलमीटर, बही- बालागुढ़ा- अंबाव- कनघट्टी- उगरान मार्ग 26 करोड़ की लागत से 25 किलोमीटर लंबा, बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ 18 किलोमीटर, माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग 77 करोड़ 48 किलोमीटर शामिल है।
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
इस आयोजन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि आज प्रगति को मिलेगी और भी गति, विकास यात्रा में जुड़ेगा नया अध्याय। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीजी 5722 करोड़ लागत की 534 किलोमीटर लंबी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं।
सिंहस्थ से पहले चौड़ी होगी प्रत्येक सड़क
गौरतलब है कि दिवास-उज्जैन फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट 716 करोड़ की लागत वाला है। 41 किमी लंबा देवास रोड, फोरलेन में ब्दील हो रहा है। निर्माण कार्य करीब 30 प्रतिशत हुआ है। देवास-उज्जैन रोड स्थित अमलतास अस्पताल से बायपास निकलकर यह शिप्रा गांव में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ रहा है। सांसद फिरोजिया के मुताबिक अगले सिंहस्थ से पहले धर्मनगरी उज्जैन से जुड़ने वाली हर सड़क चौड़ी होगी। आवाजाही आसान, सुरक्षित होगी। कम समय में यात्रा पूर्ण हो सकेगी।
नितिन गडकरी का दौरा कार्यक्रम
सुबह 11.20 पर सड़क मार्ग से उज्जैन रवाना।
12.30 बजे कोठी पैलेस निकट दिव्यांग पार्क का निरीक्षण
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन।
माकोड़िया आम चौराहा आगर रोड पर 1.30 बजे शिलान्यास
तीन बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना