scriptनोडल अधिकारी देंगे रिपोर्ट, कमी मिलने पर खैर नहीं | Nodal officer will report, but not get good after getting shortfall | Patrika News

नोडल अधिकारी देंगे रिपोर्ट, कमी मिलने पर खैर नहीं

locationउज्जैनPublished: Oct 15, 2019 12:17:06 am

Submitted by:

rishi jaiswal

स्वच्छता सर्वेक्षण: निजी कंपनियों के कार्यों की होगी निगरानी, वार्डवार नियुक्त नोडल अधिकारियों को कार्यशाला में दी जानकारी

नोडल अधिकारी देंगे रिपोर्ट, कमी मिलने पर खैर नहीं

स्वच्छता सर्वेक्षण: निजी कंपनियों के कार्यों की होगी निगरानी, वार्डवार नियुक्त नोडल अधिकारियों को कार्यशाला में दी जानकारी

उज्जैन. स्वच्छता मिशन अंतर्गत वार्डवार नियुक्त नोडल अधिकारियों का प्रतिवेदन स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ी निजी कंपनियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी। रिपोर्ट में यदि स्वच्छता कार्य संबंधित कोई कमी बताई जाती है तो संबंधित कंपनी पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा उक्त नोडल अधिकारियों को जनजागृति बढ़ाने का भी जिम्मा दिया गया है।
नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रत्येक वार्ड में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोमवार को उक्त सभी नोडल अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नोडल अधिकारियों को बताया गया कि कि उन्हें किस प्रकार वार्डों में सफाई व स्वच्छता की व्यवस्था बनाना है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा, नोडल अधिकारियों की उनके वार्ड में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें वार्ड के रहवासियों में जनजागृति बढ़ाना है वहीं उन्हें सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने ,गीले कचरे से खाद बनाने आदि के लिए प्रेरित भी करना है। इसके अलावा स्वास्थ्य अमले पर नजऱ रखते हुए उनका मार्गदर्शन करना और इस बात का ध्यान रखना है कि कचरा वाहन समय पर आए, नियमित सफाई हो। निगमायुक्त ने अधिकारियों को व्यस्था को लेकर अपने-अपने वार्ड की रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए, इसके आधार पर कंपनी पर कार्रवाई होगी।
अधिकारियों ने लिए कम्पोस्टिंग बॉक्स: सोमवार सुबह निगमायुक्त पॉल ने ग्राण्ड होटल पर सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली और बिंदुवार चर्चा की। निगम अधिकारियों को शासन द्वारा घोषित मापदण्डों, नियम व शर्तों के अनुसर कार्य कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान होम कम्पोस्टिंग यूनिट का प्रदर्शन किया किया गया। इसके बाद निगम अधिकारियों ने नकद राशि देकर होम कम्पोस्टिंग बॉक्स खरीदे।
यह निर्देश भी दिए
यह तय करें कि वार्ड में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी, कचरा वाहन आदि समय पर आएं।
कचरा वाहन पर पदस्थ हेल्पर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लें।
रहवासी अलग-अलग कचरा ही दे रहे हों।
सड़क, गलियों और नालियों की समुचित सफाई हो रही हो।
कहीं भी कचरे का ढेर नहीं हो, कचरा सड़कों पर भी बिखरा हुआ दिर्खाइ न दें।
कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा सामग्री और सफाई उपकरणों का उपयोग किया जाए।
नालियां, फुटपाथ टूटे न हो।
लीटर बिन टूटे फ ूटे ना हों और इनका उपयोग केवल राहगीरों द्वारा ही किया जा रहा हो।
लोगों को गीले कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित कर होम कम्पोस्टिंग स्थापित करवाएं।
सार्वजनिक व सुलभ शौचालयों की समुचित सफाई हो।
शौचालयों में अपेक्षित सामग्री और सूचना बोर्ड प्रदर्शित हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो