scriptElection 2018 : चेंजमेकर : जनता बोली…चुनाव में ही हम याद आते हैं, बाद में तो पहचानते तक नहीं… | not knowing, People say, we remember only in elections | Patrika News

Election 2018 : चेंजमेकर : जनता बोली…चुनाव में ही हम याद आते हैं, बाद में तो पहचानते तक नहीं…

locationउज्जैनPublished: Sep 19, 2018 12:29:14 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

चेंजमेकर बेलिम पहुंचे जनता के बीच, जनएजेंडे में स्थानीय समस्याओं पर की चर्चा

patrika

clean politics,women’s meeting,changemaker,

उज्जैन. राजनीति को जनसमस्या दूर करने का माध्यम बनाने पत्रिका के चेंजमेकर नासिर बेलिम मंगलवार को उज्जैन उत्तर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 4 के पिछड़े क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचे। जनता ने भी खुलकर स्थानीय मुद्दों को उनके सामने उठाया। जनता की पीड़ा थी कि चुनाव कोई-सा भी हो, राजनीतिक दल मतदाता के रूप में उनका भरपूर सहयोग लेते हैं, लेकिन जब बात आधारभूत सुविधा की आती है तो अवैध कॉलोनी कह एेसा पलड़ा झाड़ते हैं, मानो जैसे वे शहर के नागरिक ही नहीं हैं।

उज्जैन उत्तर विधानसभा : विकास के मामले में पिछड़ा क्षेत्र
उज्जैन उत्तर विधानसभा में पुराने शहर का अधिकांश हिस्सा शामिल हैं। इसमें मुख्य बड़े बाजार व घनी बस्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में गरीब और अवैध बस्तियां भी शामिल हैं। एेसे में इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या आधारभूत सुविधा की कमी होना है। अवैध बस्ती होने के कारण यह क्षेत्र विकास के मामले में खासे पिछड़े हुए हैं।

शहर हो स्मार्ट बनाने की बात, मूलभूत सुविधाएं नहीं
जहां शहर को स्मार्ट बनाने की बात हो रही है, वहीं इन क्षेत्रों में पानी, सफाई, सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं तक की कमी है। चेंजमेकर बेलिम जब इन बस्तियों में गए तो जनता ने अपने एजेंडे में स्थानीय समस्याओं को ही प्रमुखता से रखा।

मंगवाना पड़ते हैं पानी के टैंकर
क्षेत्र में पानी के लिए टैंकर मंगवाने पड़ते हैं, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को परेशान होना पड़ता है। बेलिम ने बताया, चुनाव में हम अपना एजेंडा नहीं रखेंगे, बल्कि जो जनता की आवश्यकता है उसे एजेंडे में शामिल करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो