उज्जैन

विश्वविद्यालय में लगा नोटिस बोर्ड, गपोड़ों से सावधान

कैम्पस में जगह-जगह चिपका गए नोटिस बोर्ड, घुमक्ड़ ग्रुप है संदेश देने वाला

उज्जैनMay 12, 2018 / 12:05 pm

Gopal Bajpai

Notice board in the university

उज्जैन. मथुरा के पेड़े और उज्जैन के गपोड़ों का जवाब नहीं। यह बात भले ही हंसी ठिठोली के वक्त उपयोग होती है। मजाक में ही सही उज्जैन के गपोड़ों को हमेशा लाजवाब बताया गया है, लेकिन अब उज्जैन के इन गपोड़ों से सावधान रहने की सलाह दी गई और इसके लिए बकायादा क्षेत्रभर में पोस्टर लगा दिए गए है। विश्वविद्यालय कैम्पस व परिसर में हर जगह ऐसे पोस्टर नजर आ रहे है। जो अब खासी चर्चा का विषय बन गए है।

वॉक झोन है पूरा इलाका
विक्रम विवि परिसर और कोठी रोड का पूरा इलाका वॉक झोन है। सुबह और शाम सैकड़ों की संख्या में लोग वॉक के लिए पहुंचते है। कोठी रोड पर बाइकर्स घूमने वालों की शांति भंग करते है। इसलिए काफी संख्या में लोग विवि कैम्पस में पहुंचते है। वॉर्किग के लिए यह स्थान भी काफी बेहतर है, लेकिन यहां भी हमेशा कई तरह के लोग वॉक करने वालों को परेशान करने पहुंच जाते है।

नए-नए लोग करते है गप्पबाजी
गर्मी का सीजन शुरू होते ही काफी नए लोग भी वॉक पर पहुंच जाते है। सीजन के हिसाब से वॉक पर जाने वाले लोग लोगों को सेहत से ज्यादा मनोरंजन पर फोकस करते है। हर जगह पर तरह-तरह की बातों को छेड़कर गप्पेबाजी शुरुकर देते है। इस कारण रूटिन वॉक का व्यायाम करने वाले लोगों को परेशानी होती है। हर कोई किसी भी तरह के विवाद में पडऩे की जगह इन लोगों से दूरी बनता है, लेकिन यह हर दूरी को खत्म कर अपने काम में लगे रहते है।


लगा दिए नोटिस बोर्ड
वॉक पर आने वाले लोगों ने पूरे क्षेत्र में बोर्ड लगा दिए है। इसमें गप्पेबाजों से सावधान रहने की नसीहत दी। इन बोर्ड के लगाने के पीछे वॉक के नाम पर समय काटने आने वाले लोगों को संदेश देना है कि अन्य लोगों को परेशान नहीं करें और अपना काम करें।

Home / Ujjain / विश्वविद्यालय में लगा नोटिस बोर्ड, गपोड़ों से सावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.