उज्जैन

पौधे रोप दिए, अब यह करेंगे…

हरित प्रदेश के तहत लगाए पौधे रोपे, जीवित रखने का लिया संकल्प

उज्जैनAug 12, 2019 / 01:05 am

rajesh jarwal

हरित प्रदेश के तहत लगाए पौधे रोपे, जीवित रखने का लिया संकल्प

शाजापुर. प्रकृति हरीभरी रहे तो सभी ओर खुशहाली दिखाई देती है। ऐसे ही हरियाली से खुशहाली के विचार को लेकर पत्रिका ने हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की है। पत्रिका के इस अभियान से विभिन्न संगठन, समाजसेवी व शासकीय अशासकीय कर्मचारी जुड़ते जा रहे हैं। पत्रिका के इस अभियान के तहत एकता गु्रप ने दुपाड़ा रोड स्थित एकता स्टोन क्रेशर पर पौधरोपण किया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने जामुन, आम, नीम सहित अनेक प्रजाति के पौधे रोपकर उनके संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली, अय्युब मेव, एकता गु्रप सचिव शेख शाकिर, मोहसीन मिर्जा, शराफत शीशगर, छतरसिंह दरबार, कमल, भेरूसिंह आदि मौजूद थे। गु्रप सदस्यों ने लगाए हुए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। इधर इटरनल स्कूल में शिक्षकों ने पौधरोपण किया। बमोरी के ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। साथ ही पौधों के संरक्षण की शपथ ली।
जैन श्वेताम्बर सोशल गु्रप ने किया पौधरोपण : जैन श्वेताम्बर सोशल गु्रप द्वारा स्थानीय महर्षि स्कूल में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर गु्रप सदस्यों ने चीलर डैम का भ्रमण किया और बैठक आयोजित की। गु्रप के माध्यम से पौधरोपण तहत 1100 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसकी शुरुआत बेरछा रोड स्थित महर्षि स्कूल से की गई। प्राचार्य डीके चतुर्वेदी एवं स्कूल स्टाफ के साथ 101 पौधे स्कूल परिसर में लगाए गए। सोशल गु्रप के माध्यम से जो पौधे लगाए गए हैं, उन पौधों की देखभाल भी गु्रप के माध्यम से होगी। इस दौरान मनोज जैन, अजय जैन, मनोहर जैन, मनोज रामसणा, राजीव जैन, राजेश गोलेछा, डॉ. अमृत जैन, महेश जैन, अभय जैन, नरेश कोठारी, कुशल जैन, अरविंद जैन, विकास जैन, पारस जैन, दिनेश जैन, सचिन कोठारी, अर्पण कोठारी, पंकज मांडलिक, पंकज श्रीमाल, पुलकित नाहर, सौरभ जैन, अभिनव भंडावत, सचिन धूपिया, कपिल जैन, मंगलेश दुग्गड़, प्रित मांडलिक, अंकुश नारेलिया सहित समाज की महिलाएं उपस्थित रही।

Hindi News / Ujjain / पौधे रोप दिए, अब यह करेंगे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.