अब पट्टे की जमीन पर भी होने लगा खेल...
उदयन मार्ग पशु चिकित्सालय के पीछे हुए अवैध निर्माण तोड़े, जो लोग रह रहे थे उन्हें बाहर निकालकर की कार्रवाई

उज्जैन. नकली पट्टे बनाकर लोगों को सरकारी भूमि पर काबिज कराने के खेल पर बुधवार को प्रशासन का डंडा चला। उदयन मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय के पीछे खुली भूमि पर कतिपय लोगों ने गरीबों को नकली पट्टे देकर झोपड़े व टीन-टप्पर लगवा दिए। करीब दर्जनभर एेसे कब्जे जिला प्रशासन व निगम टीम ने जेसीबी से हटवाए। इन झोपडि़यों में दो-तीन परिवार रह भी रहे थे, उनका सामान खाली करवाकर टीम ने कब्जे हटाए। एसडीएम क्षितिज शर्मा, निगम इइ अरुण जैन की मौजूदगी में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कोई विवाद की स्थिति ना बने, इसलिए पहले ही पुलिस बल बुला लिया गया था। निगम गैंग प्रभारी मोनू थनवार के अनुसार दोपहर १२ बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब ५ बजे तक चली और उक्त सरकारी भूमि को पूरी तरह खाली कराया गया। अब इसे सुरक्षित करने के लिए चारों ओर तार फेंसिंग भी कराई जाएगी।
-------------------------------
११.६७ लाख की वसूली के लिए सरपंच, सचिव सहित इंजीनियरों को नोटिस
उज्जैन. ग्राम पंचायत भिड़ावद में शांतिधाम, नाली व खेल मैदान निर्माण में हुई धांधली पर तत्कालीन सरंपच प्रभुजी, सचिव राजेंद्र दुबे व उपयंत्री एसके गुप्ता, सहायक यंत्री बीके बागुल व सहायक यंत्री यूएस भटनागर से ११.६७ लाख रुपए की वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। जिला पंचायत पीआरओ रवींद्र त्रिवेदी ने बताया कि पंचायत भिड़ावद में १.५४ लाख रुपए से शांतिधाम का अर्थवर्क, ४.८० लाख रुपए से खेल मैदान, १.४१ लाख से नाली निर्माण व ४ लाख रुपए से आंतरिक मार्ग एवं ४.४८ लाख से नाली निर्माण कार्य कुल राशि १६.२७ लाख रुपए का अपव्यय किए जाने की शिकायत हुई थी। जांच में यह गड़बड़ी होना पाया गया। इस पर पूर्व सरपंच प्रभु जी से २.९१ लाख, ग्राम सचिव रवींद्र कुमार दुबे २.९१ लाख, उपयंत्री एसके गुप्ता से २.९१ लाख, सहायक यंत्री बीके . बागुल से 84 हजार, सहायक यंत्री यूएस भटनागर से २.७० लाख रुपए कुल राशि 11.67 लाख रुपए की वसूली के आदेश दिए गए हैं। इसमें सरपंच प्रभुजी एवं सचिव राजेंद्र दुबे द्वारा ३० दिन में राशि जमा नहीं करने पर सिविल जेल के वारंट स्वयमेय जारी हो जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ujjain News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज