उज्जैन

उज्जैन में अब यही कर्मचारी ले पाएंगे छुट्टी

नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को देखते हुए सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक

उज्जैनMay 21, 2022 / 09:50 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को देखते हुए सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक

उज्जैन। जिले में नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले के सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के अवकाश पर रोक भी लगा दी गई है। इसमें सिर्फ गंभीर बीमारी एवं प्रसूति अवकाश के मामले में ही अवकाश मिल पाएगा। इसके अलावा कर्मचारी दो दिन से अधिक आकस्मिक भी नहीं ले पाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीषसिंह ने जिले के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के आगामी आदेश तक समस्त प्रकार के आकस्मिक एवं अर्जित अवकाश प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं। शासकीय सेवकों की गंभीर बीमारी एवं प्रसूति अवकाश को छोडक़र पूर्व में स्वीकृत समस्त प्रकार के अवकाश भी निरस्त कर दिए हैं। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को दो दिवस से अधिक का आकस्मिक अवकाश अथवा अन्य अवकाश स्वीकृत करने के लिये अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कार्मिक प्रबंधन अवि प्रसाद से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना होगा।
जिला पंचायत व जनपद के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जिला पंचायत क्षेत्र के लिये के लिए रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, सुजानसिंह रावत रहेंगे। विकास खण्ड स्तरीय सहायक रिटर्निंग अधिकारी खाचरौद के लिये एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार, उज्जैन के गोविन्द दुबे, घट्टिया के लिये तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी, महिदपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी कैलाशचंद्र ठाकुर, तराना के लिये एकता जायसवाल और बडऩगर के लिये निधि सिंह रहेंगी। इसी तरह जनपद पंचायतों के लिए उज्जैन जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण देवदत्त शर्मा, घट्टिया के लिये तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी, तराना के लिये तहसीलदार दिलीप कुमार वर्मा, महिदपुर के लिये तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, बडऩगर के लिये तहसीलदार सुदीप मीणा एवं खाचरौद जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार दिवाकर सुल्या को रिटर्निंग अधिकारी पंचायत के रूप में पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.