scriptअब इस नागदा में इतने रुपए लीटर मिलेगा खूला दूध | Now this Nagda will get so many rupees a liter of milk | Patrika News
उज्जैन

अब इस नागदा में इतने रुपए लीटर मिलेगा खूला दूध

शहर में खुले दूध की सबसे ज्यादा २५ हजार लीटर की खपत, ५० हजार रुपए रोज लोगों की जेब से अतिरिक्त निकलेंगे, १५ लाख रुपए पर पहुंचेगा महीनेभर का आंकड़ा

उज्जैनOct 13, 2019 / 12:50 am

Ashish Sikarwar

patrika

शहर में खुले दूध की सबसे ज्यादा २५ हजार लीटर की खपत, ५० हजार रुपए रोज लोगों की जेब से अतिरिक्त निकलेंगे, १५ लाख रुपए पर पहुंचेगा महीनेभर का आंकड़ा

नागदा. सांची पैक्ड दूध में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि के बाद खुला दूध भी महंगा हो गया है। कुछ दुकानों पर पहले से तो कुछ ने दशहरे से खुले दूध में चार रुपए लीटर की वृद्धि की है। यानी पहले जो दूध ४० रुपए लीटर मिलता था, उसके ४२ रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। शहर में खुले दूध की एक दिन में औसत २५ हजार लीटर की खपत होती है। ऐसे में ५० हजार रुपए रोज लोगों की जेब से अतिरिक्त निकलेंगे। महीनेे में ये आंकड़ा १५ लाख पर पहुंचेगा। शहर में रोज ४५ हजार लीटर दूध की खपत होती है। इसमें से २५ हजार लीटर खुला व अन्य कंपनियों का पैक्ड दूध रहता है। सांची व अन्य कंपनियों के दूध की खपत २० हजार लीटर है।
उज्जैन सांची दुग्ध संघ ने २१ सितंबर को नई दरें लागू की थी। इसमें सभी तरह के दूध पर दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। उसके बाद खुले दूध में भी वृद्धि हो गई है। यह वृद्धि सांची दूध के बराबर ही है। शहर में ५० से अधिक छोटी-बड़ी दूध दुकानें या डेयरियां हैं। यह दूध आसपास के गांवों से आता है। कुछ दुकानोंदारों का कहना है कि अक्टूबर से ही दाम बढ़ा दिए थे लेकिन वसूले नहीं गए।
दशहरे से कुछ डेयरियों पर सूची भी चस्पा कर दी हैं।
दो रुपए बढऩे से लोगों की जेब पर भार दशहरे से दूध के प्रति लीटर २ रुपए लीटर अतिरिक्त वसूले जाने लगे। यहां बकायदा सूची भी चस्पा दी गई। अन्य डेयरियों पर भी अधिक राशि वसूली जा रही। अचानक बढ़े दाम से लोगों की जबे पर अतिरिक्त भार आ गया है। ग्राहकों को पहले से किसी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं दी गई।
बढ़ चुके हैं सांची के दाम
सांधी दुग्ध संघ ने २१ सितंबर से दूध की नई दरें लागू की थी। शहर में सांची दुग्ध संघ उज्जैन प्लांट से प्रतिदिन पैक्ड दूध की सप्लाई होती है। सांची दूध में सबसे ज्यादा बिकने वालो ब्रांड गोल्ड दूध है जो कि अब तक ५२ रुपए लीटर बिक रहा है। स्टैंडर्ड दूध ४८, चाह ब्रांड ४६ व डबल टोन दूध ३८ रुपए लीटर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो