scriptअधिकारियों की नजर रहेगी इन दुकानों पर | Officers will keep an eye on these shops | Patrika News

अधिकारियों की नजर रहेगी इन दुकानों पर

locationउज्जैनPublished: Jan 28, 2022 11:17:15 pm

Submitted by:

sachin trivedi

कलेक्टर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, दुकान का निरीक्षण कर 31 जनवरी तक प्रतिवेदन देने का भी कहा, उपभोक्ताओं से लेंगे फीडबेक

Officers will keep an eye on these shops

कलेक्टर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, दुकान का निरीक्षण कर 31 जनवरी तक प्रतिवेदन देने का भी कहा, उपभोक्ताओं से लेंगे फीडबेक

उज्जैन. जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच होंगी। इसके लिए कलेक्टर ने तहसीलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार राशन सामग्री प्राप्त होने, विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन की पावती रसीद देने, राशन वितरण का उपभोक्ताओं से प्रतिपुष्टि प्राप्त करने और उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण करने के लिए यह ड्यूटी लगाई गई है।
निरीक्षणकर्ता अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से संलग्न उपभोक्ताओं से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत जनवरी व फरवरी.2022 का एकमुश्त राशन सामग्री के वितरण के सम्बन्ध में फीडबेक प्राप्त करेंगे। निर्धारित प्रारूप में उपभोक्ताओं का फीडबेक लेकर निरीक्षण पत्रक भरा जाएगा। उपभोक्ताओं की सूची उचित मूल्य दुकान के वितरण पंजी या वितरित की गई सामग्री की पीओएस की दुकान में रखी रसीद से उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनको प्राप्त सामग्री उनकी पात्रता अनुसार प्रदान की स्थिति ज्ञात करेंगे। निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर वितरण के दौरान गली, मोहल्ले, वार्ड, ग्राम, मजरे टोले, बस्ती आदि में उपभोक्ताओं से उन्हें प्राप्त राशन का फीडबेक निरीक्षण पत्रक भरा जाएगा।
अधिकारियों को दिए पत्रक
शासकीय उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण को लेकर सुलभ संदर्भ के लिए निरीक्षण प्रतिवेदन पत्रक सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर दिए गए हैं। किसी दुकान के निरीक्षण में व्यवस्था-अनियमितता पाये जाने पर सक्षम अधिकारी को यथा समय सूचित करेंगे व निरीक्षण पत्रक में पाई गई अनियमिता टीप विशेष तौर पर अंकित करेंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक ,दुकान आवंटन प्राधिकारी निरीक्षण पत्रक दुकानवार संकलित कर पाई गई अनियमितता, अव्यवस्था आदि के लिए नियमानुसार आगामी कार्यवाही के लिए प्रकरण प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षणकर्ता अधिकारी शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण 31 जनवरी तक कर निरीक्षण प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में प्रस्तुत करना करेंगे।
उपभोक्ता से फीडबेक लिया
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उज्जैन शहर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान सराफा मण्डल और श्री कृष्णा भंडार का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने गली मोहल्ले बस्ती में जाकर 15-15 उपभोकताओं से 2 माह के राशन प्राप्ति का फीडबैक लिया। सराफा मंडल दुकान का वितरण 99 प्रतिशत पाया गया और हितग्राहियो का फीडबैक संतोषजनक मिला। विक्रेता द्वारा रसीद सभी उपभोक्ताओ को देना पाया गया। कृष्णा भंडार का वितरण भी ठीक मिला। यहां रसीद उपभोक्ताओ को देना नही पाया गया। इस पर नाराजगी प्रकट कर रसदी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो