scriptराष्ट्रपति के दौरे में अधिकारियों को करना होगा यह खास काम | Officials will have to do this special work during the President visit | Patrika News

राष्ट्रपति के दौरे में अधिकारियों को करना होगा यह खास काम

locationउज्जैनPublished: May 26, 2022 09:35:40 pm

उज्जैन में 29 मई को आ रहे राष्ट्रपति के आगमन में हुआ परिवर्तन, अब वे भोपाल से सीधे उज्जैन नहीं बल्की पहले इंदौर होते हुए हेलीकाप्टर से आएंगे

Officials will have to do this special work during the President visit

उज्जैन में 29 मई को आ रहे राष्ट्रपति के आगमन में हुआ परिवर्तन, अब वे भोपाल से सीधे उज्जैन नहीं बल्की पहले इंदौर होते हुए हेलीकाप्टर से आएंगे

उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं के उज्जैन आगमन पर उनकी डॅयूटी में तैनात होने वाले कर्मचारियों को अब नए सीरे से कोविड जांच कराना होगी। जांच निगेटिव आने पर ही कर्मचारियों की डॅयूटी लगेगी। वहीं राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन में बदलाव हुआ है। अब वे सीधे भोपाल से उज्जैन नहीं आएंगे, बल्की इंदौर पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर से शहर आएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद २९ मई को शहर आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारी, सुरक्षा व इंतजामों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर आशीषसिंह एवं एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने व्यवस्था से जुड़े कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी शुक्ल ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में किस तरह की गाइड लाइन का पालन किया जाना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को कोविड जांच कराने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि डॅयूटी में तैनात हर कर्मचारी का परिचय पत्र जारी किया जाएगा। इस मान से तैनाती होगी। वहीं डॅयूटी देने वाले सभी कर्मचारियों को निर्धारित एक घंटा पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद सबसे पहले पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेंगे इसके बाद वे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन करेंगे। अपरान्ह वे आयुर्वेद कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी आएंगे
राष्ट्रपति कोविंद के अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वे महाधिवेशन में शामिल होने के अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आयुष मंत्री भारत सरकार सर्वानंद सोनोवाल, आयुष मंत्री मप्र शासन रामकिशोर नानो कांवरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
आयुर्वेद सम्मेलन में होंगे यह कार्यक्रम
– राष्ट्रपति कोविंद अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
– निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं तदंतर्गत वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें आयुर्वेद आहार स्वस्थ का आधार विषय पर चर्चा होगी। साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार व अन्य विषय पर विचार-विमर्श होगा।
– अधिवशेन में विख्यात आयुर्वेद वैज्ञानिकों के सारगर्भित विभिन्न विषयों पर उद्बोधन होगा।
– 27 से 30 मई 2022 तक राष्ट्रीय आरोग्य मेला एवं आयुर्वेद प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध आयुर्वेद फार्मेसी कंपनियां अपने स्टॉल लगाएंगी।
– आयुर्वेद प्रदर्शनी में मौजूद वैद्य आम लोगों का उपचार करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो