उज्जैन

इस गांव में फिर कंजरों का आतंक, ग्रामीणों में डर का माहौल

15 से 20 हथियार बंद कंजरों ने टै्रक्टर चोरी करने का किया प्रयास, गांववालों ने खदेड़ा

उज्जैनDec 25, 2018 / 12:24 am

Gopal Bajpai

Ujjain,Weapons,panic,nagda,The village,

नागदा. कंजरों की दहशत से एक बार फिर गांव बेरछा के ग्रामीणों में डर का माहौल है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को करीब डेढ़ दर्जन हथियार बंद कंजरों ने गांव में घुसकर एक टै्रक्टर की चोरी का प्रयास किया। यह तो गनीमत रही की वारदात के समय एक ग्रामीण की कंजरों पर नजर पड़ गई और उसने शोर मचाने से अन्य ग्रामीण जाग गए और कंजर भाग खड़े हुए, नहीं तो बदमाश अपने मकसद में कामयाब हो जाते।
बता दे कि करीब 6 माह पूर्व भी इस गांव के लोग कंजरों के आंतक से काफी परेशान थे। यहां तक कि गांव वालों ने कंजरों से निपटने के लिए रात भर गश्त भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन पिछले दो माह से यहां के ग्रामीण और किसान खेती बाड़ी के कार्य में जुट जाने से रात्रि की गश्त बंद पड़ी थी, जिसका फायदा उठाते हुए कंजरों ने फिर इसी गांव में वारदात का प्रयास किया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार को मंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में रात को करीब 15 से 20 की संख्या में कंजरों को देखा गया है। रात करीब ढाई बजे कंजरों ने बगदीराम गोपालजी नामक व्यक्ति के घर के बाहर खड़े टै्रक्टर को ले जाने का प्रयास किया था। कंजरों की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टै्रक्टर की आड़ के लिए खड़ी ट्राली को पहले उठा कर अलग किया बाद में करीब 500 मीटर तक टै्रक्टर को हाथ से धक्का देते हुए ले गए। उसी दौरान बेरछा ग्राम पंचायत का सहायक सचिव समरथ की नींद खुल गई और उसकी नजर टै्रक्टर को धक्का देकर ले जा रहे कंजरों पर पड़ गई और उसने शोर मचा कर अन्य ग्रामीणों को नींद से जगा दिया। ग्रामीणों के जागने पर सभी कंजर टै्रक्टर को मौके पर ही छोड़ भाग गए।
मंदिर के पुजारी पर तान ली थी बंदूक
पुलिस में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों का यह भी कहना है गांव में घुसे सभी कंजर हथियारों से लैस होकर आए थे। बदमाशों ने वारदात के दौरान गांव स्थित मंदिर के पुजारी हीरालाल बैरागी पर बंदूक भी तान ली थी। कारण जब कंजरों का गिरोह गांव में दाखिल हुआ उस समय उनकी नजर मंदिर में मौजूद पुजारी पर पड़ गई। पुजारी उस समय जाग रहे थे। बदमाशों को लगा कि पुजारी कही उनका खेल नहीं बिगाड़ दे। इसी डर से गिरोह के दो सदस्यों ने पुजारी पर बंदूक तान कर खड़े हो गए और उसे चुप रहने को कहा गया।
पूर्व में भी इसी टै्रक्टर को चोरी करने का किया था प्रयास
बगदीराम ने बताया कि 6 माह पूर्व भी कंजरों ने इसी टै्रक्टर को चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय भी ग्रामीणों की नजर बदमाशों पर पड़ गई थी और इस बार भी उसका चोरी होने से बच गया है, हालांकि पिछले कुछ महीनों में यह गांव कंजरों के निशाने पर रहा है। पूर्व में इस गांव से ट्रैक्टर, बाइक, मैजिक के अलावा खेतों पर पड़ी विद्युत मोटर और केबल चोरी होने की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुई। ग्रामीणों की माने तो इन चोरी की घटनाओं में कंजर गिरोह का ही हाथ है। कंजरों के आंतक से निपटने के लिए ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा के लिए रात में गश्त भी प्रारंभ कर दी थी, जिससे गांववालों को कंजर मूमेंट से राहत भी मिली थी, लेकिन गश्त बंद होते ही एक बार फिर गांव में कंजरों की दस्तक ने यहां के ग्रामीण में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया है।
पुलिस ने दिया भरोसा
ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंडी थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने गांववालों को भरोसा दिया कि रात के समय गांव में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी, साथ ही गांव में सुरक्षा समिति के सदस्यों की जल्द ही बैठक लेकर उनको भी रात्रि गश्त में लगाया जाएगा। थाना प्रभारी ने गांव वालो से फिर से रात में गश्त शुरू करने की बात भी कही है।

Home / Ujjain / इस गांव में फिर कंजरों का आतंक, ग्रामीणों में डर का माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.