कोठी रोड िस्थत निगम का तरणताल शहर का सबसे बड़ा और सुविधायुक्त स्वीमिंगपूल था लेकिन अनदेखी के चलते यह वर्षो से बंद पड़ा है। इसे और सुविधायुक्त व आदर्शन बनाने के लिए करीब 3 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से जिणोद्धार की योजना तैयार की गई है। तीन वर्ष पूर्व योजना मंजूर होने और चार महीने पहले टेंडर जारी होने के बावजूद अब तक कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा शहरवासियाें को नए शहर से एक बेहतर सुविधा छिनने के रूप में झेलना पड़ रही है। हालांकि निगम ने अभी भी इस देरी से सबक नहीं लिया है।
38 से 50 मीटर होगी लंबाई
तरण ताल की लंबाई करीब 38 मीटर है। जिर्णोद्धार योजना अंतर्गत इसकी लंबाई 50 मीटर कर ओलंपिक आकार का बनाया जाना है। साथ ही तैराकों के लिए अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसके लिए करीब 3 करोड़ 30 लाख रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जनसुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट तैयार किया गया था लेकिन के इसके नाम पर पुरानी सुविधा ही छीन ली गई है।
सबसे अधिक उयोगी स्वीमिंगपूल ही बंद
मुख्य रूप से शहर में पहले तीन स्वीमिंपूल, कोठी रोड िस्थत तरणताल, माधव क्लब का स्वीमिंगपूल और महानंदानगर स्पोर्टस एरिना का स्वीमिंगपूल संचालित होते थे। माधवक्लब के पूल में कम लोगों की ही पहुंच थी वहीं स्पोर्टस एरिना का स्वीमिंगपूल भी छोटा होने से कम ही लोग यहां जाते हैं। बड़ा व सस्ता होने के कारण सबसे अधिक भीड़ निगम तरणताल पर ही रहती थी। कोरोना से पूर्व स्मार्ट सिटी द्वारा नजरअली मिल कम्पांउंड में नया स्वीमिंगपूल बनाया गया है। दो साल बाद इसी महीने से इसे शुरू किया गया है, बावजूद आम लोग यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में तरणताल बंद होने के कारण शहर के एक बड़े वर्ग से स्वीमिंपूल की सुविधा छीन गई है।