उज्जैनPublished: Nov 09, 2022 06:31:46 pm
Ashtha Awasthi
इंदौर की तरह उज्जैन में भी लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे
उज्जैन। खान-पीने के शौकिनों के लिए इंदौर में जिस तरह 56 दुकानों का क्रेज है, उसी तरह अब शहर में भी 56 दुकान के कॉन्सेप्ट पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी है। तीन मंजिला यह कॉम्पलेक्स इस तरह डिजाइन होगा कि इसके तल मंजिल पर चारों ओर खान-पान की दुकानें, बीच में खुले स्थान पर लोग बैठकर व्यंजनों का लुत्फ ले संकेगे। वहीं कॉम्पलेक्स के पहली मंजिल पर शो-रूम होंगे तो तीसरी मंजिल पर ऑफिस चेंबर रहेंगे। यानी यहां एक साथ भोजन, खरीदारी और निजी व्यवसाय से जुड़े कार्यालय होंगे।