उज्जैन

कोरोना के संकट में सुखद खबर: अब उज्जैन में भी प्रारंभ हुई कोरोना जांच, पहले ही दिल यह आई रिपोर्ट

आरडी गार्डी में पहली बार जांच, 40 में से तीन रिपोर्ट पॉजिटीव- 24 घंटे से कम समय में मिल सकी रिपोर्ट तो उपचार भी जल्द शुरू हुआ और परिवार को क्वारेंटाइन भी तत्काल कर सके

उज्जैनApr 30, 2020 / 10:33 pm

aashish saxena

आरडी गार्डी में पहली बार जांच, 40 में से तीन रिपोर्ट पॉजिटीव- 24 घंटे से कम समय में मिल सकी रिपोर्ट तो उपचार भी जल्द शुरू हुआ और परिवार को क्वारेंटाइन भी तत्काल कर सके

उज्जैन. लंबे इंतजार के बाद कोरोना से जारी युद्ध को जीतने के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में सेंपल जांच शुरू हो गई है। पहले दिन शाम तक ४० सेंपल की फायनल जांच की जा चुकी थी। हालंाकि इनमें तीन सेंपल कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं जिसके चलते संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अच्छी बात यह है कि सेंपल देने के २४ घंटे के भीतर ही स्वास्थ्य प्रशासन को जांच परिणाम पता चल गए, नहीं तो पहले तीन-चार दिन तक इंतजार करना पड़ता था। आरडी मेडिकल कॉलेज ने गुरुवार शाम तक 40 जांच रिपोर्ट जारी की वहीं चार को पुरन:जांच के लिए रखा था। कॉलेज लेब को यह सेंपल बधवार रात को मिले थे। 40 सेंपल की जांच में तीन रिपोर्ट पॉजिटीव, 36 नेगेटिव व एक फेल हुई है। इन रिपोर्ट्स के जारी होने के बाद भी लेब में अन्य सेंपल की जांच जारी थी। लेब प्रभारी डॉ. मंजु पुरोहित ने बताया, लेब में कोरोना वायरस की जांच व्यवस्था सफलता पूर्वक संचालित हो रही है।

नर्स सहित चार को कोरोना

बुधवार रात को बडऩगर के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे थे वहीं गुरुवार को उज्जैन शहर में चार नए मरीज मिले। इनमें चरक अस्पताल बच्चा वार्ड में ड्यूटीरत बहादुरगंज आर्य समाज मार्ग निवासी २६ वर्षीय नर्स भी शामिल है। इसके अलावा केडी गेट निवासी 30 वर्षीय महिला, जांसापुरा निवासी 45 वर्षीय महिला व बक्शीबाजार आंग्रे का बाड़ा निवासी ७५ वर्षीय वृद्ध भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 145 मामले हो चुके हैं जिनमें से एक इंदौर व तीन रतलाम में सामने आए थे।

नर्स की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव

कुछ दिन पूर्व महानंदानगर और मुनीनगर में रहने वाली जिला अस्पताल में पदस्थ दो नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। नर्स में संक्रमण के विशेष लक्षण नहीं दिख रहे थे। इसके चलते दोनों को दोबारा सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। महानंदानगर निवासी नर्स की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है वहीं मुनीनगर निवासी नर्स की रिपोर्ट रिजेक्त हो गई है। एेसे में फिर से सेंपल भेजा जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ डॉक्टर के रिश्तेदार क्षीरसागर निवासी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.