script

सुंदर संयोग बन गई पीएम मोदी की घोषणा, महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर पूरा देश होगा जगमग

locationउज्जैनPublished: Apr 03, 2020 10:17:20 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: जैन समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा सुंदर संयोग बन गई। 5 अपै्रल को उनके आह्वान पर देशभर में रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपोत्सव मनाया जाएगा,

PM Modi's announcement, lighting lamps in homes

Ujjain News: जैन समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा सुंदर संयोग बन गई। 5 अपै्रल को उनके आह्वान पर देशभर में रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपोत्सव मनाया जाएगा,

उज्जैन. जैन समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा सुंदर संयोग बन गई। 5 अपै्रल को उनके आह्वान पर देशभर में रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपोत्सव मनाया जाएगा, ताकि लोगों के दिलों से अंधकार दूर हो और कोरोना योद्धाओं को रोशनी भरा पैगाम सभी मिलकर दे सकें। उनकी इस घोषणा से जैन समाज में हर्ष व्याप्त है।


सचिन कासलीवाल ने बताया तपोभूमि प्रणेता मुनिश्री प्रज्ञासागरजी महाराज के आशीर्वाद से पूरे देश में महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। जिसमें उज्जैन का भी एक खास कार्यक्रम महावीर तपोभूमि परिवार व ट्रस्ट द्वारा टावर पर किया गया था, पिछले वर्ष जयंती की पूर्व संध्या पर हजारों दीपक जलाकर महावीर जयंती के आगमन का स्वागत किया गया था।

इस वर्ष ऐसा लग रहा था कि कार्यक्रम कैसे होगा, लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे देश में दीप जलाने का आह्वान कर दिया, यह एक इत्तेफाक भी हो सकता है, लेकिन यह हमारी महावीर जयंती की पूर्व संध्या को हर्षोल्लास से मनाने की सच्ची निष्ठा का ही परिणाम है, हम इस कार्यक्रम को बड़ी धूम-धाम से मनाते हुए अपने घर पर रहते हुए इस बार दीपक जलाएंगे और महावीर जयंती की पूर्व संध्या मुनिश्री के आशीर्वाद से सफल बनाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो