752 करोड़ के कार्य
महाकाल मंदिर में 752 करोड़ के चल रहे विस्तारीकरण के कामों के बीच जून 2022 में महाकाल पथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। त्रिवेणी संग्रालय के करीब से महाकाल पथ का बड़ा द्वार बन रहा है। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 9 अलग अलग द्वार रहेंगे, जेके सीमेंट 4 .5 करोड रुपए की धर्मशाला बनाकर मंदिर को संचालन के लिए देगा, महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग 70 मीटर चौड़ा किया जाएगा , इसके बाद महाकाल मंदिर चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा, महाकाल मंदिर क्षेत्र 2.2 हेक्टर से बढक़र 20 हेक्टर से अधिक हो जाएगा।
फेसिलिटी सेंटर से मिलेगी सुविधाएं
महाकाल कॉरिडोर में फेसिलिटी सेंटर बन रहा है, जिसमें जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी। पब्लिक प्लाजा बन रहा है जिसमें यात्रियों के लिए कियोस्क, टिकट काउंटर, टॉयलेट्स ब्लॉक आदि होंगे।
ये काम भी होंगे
श्री महाकालेश्वर वाटिका में गणेश कुंड एवं नंदी द्वार, सप्त ऋषि सहित शिव स्तंभ, कमल कुंड, टिकट घर, मुक्ताकाशी रंगमंच, ई-रिक्शा स्टेशन ,अल्प आहार क्षेत्र और छायादार बैठक स्थान बनाए जाएंगे, महाकाल मंदिर स्थित आगंतुक सुविधा 210 मीटर लंबा पुल के अलावा महाकाल मंदिर परिसर को अत्याधुनिक एवं आकर्षक लाइट एन्ड साउंड के जरिए प्रकाशमय किया जाएगा, पार्किंग सूचना केंद्र, कोटि तीर्थ एवं रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन एवं वाटर, आपातकालीन प्रवेश द्वार एवं निर्गम मार्ग आदि कार्य किए जाएंगे।
अन्य चरणों में ये कार्य होंगे
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के अलग-अलग चरण बनाए गए हैं, प्रथम चरण में श्री महाकालेश्वर वाटिका, श्री महाकालेश्वर पथ , शिव अवतार वाटिका, रूद्र सागर तट विकास, नूतन विद्यालय परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हाल एवं अन्य क्षेत्र वितरित किए जाएंगे। द्वितीय चरण में महाराजवाडा परिसर विकास, रुद्रसागर जीर्णोद्धार, छोटा रूद्रसागर तट, रामघाट का सौंदर्यीकरण, पार्किंग एवं पर्यटन सूचना केंद्र, हरिफाटक पुल का चौड़ीकरण, रेलवे अंडरपास, रुद्रसागर पर पैदल पुल, महाकाल द्वार एवं प्राचीन मार्ग बेगमबाग मार्ग का विकास शामिल है।