उज्जैन

संवेदनशील क्षेत्र के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति, फोर्स होगा तैनात

अयोध्या फैसले को लेकर थाना क्षेत्रों से भेजी जानकारी, अगले दिनों में चप्पे-चप्पे पर दिखेगी पुलिस

उज्जैनNov 07, 2019 / 11:34 pm

rishi jaiswal

अयोध्या फैसले को लेकर थाना क्षेत्रों से भेजी जानकारी, अगले दिनों में चप्पे-चप्पे पर दिखेगी पुलिस

उज्जैन. अयोध्या को लेकर आने वाले फैसले पर अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। जिलेभर के थानों के संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित कर लिए गए हैं। थानों से इस संबंध में रिपोर्ट भी एसपी कार्यालय भेज दी गई है। अगले दिनों में इन क्षेत्रों सहित अन्य इलाकों में फोर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं पुलिस ने सांप्रदायिक रूप से विवादित व्यक्तियों की सूची भी तैयार कर ली है। इन लोगों पर नजर रखी जा रही है तो कुछ के बांड ओवर भराने की तैयारी भी है।
अयोध्या मामले को लेकर पुलिस द्वारा जिलेभर में मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें लोगों को अयोध्या फैसले के मददेनजर सांप्रदायिक सद्भाव रखने सहित सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने संबंधी बातें बताई जा रही है। पुलिस द्वारा इसके अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में संवेदनशील क्षेत्र भी चिह्नित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा, साथ ही पेट्रोलिंग करवाई जाएगी। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्रों के गुंडे-बदमाशों के बांड ओवर तो भरवाए ही जा रहे हैं, साथ ही उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जो सांप्रदायिक रूप से विवादित हैं। पुलिस के मुताबिक अगले दिनों में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर भी सक्रियता बढ़ाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल से अतिरिक्त फोर्स भी मिलने वाला है।
एसपी सचिन अतुलकर का कहना है कि अयोध्या मामले पर शांति-सद्भाव बनाए रखने के लिए मोहल्ला समिति की बैठक कर रहे हैं। इसके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों से संवेदनशील क्षेत्र, किन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करना है, किन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था रखना आदि बातों की तैयारी कर ली गई है।
सद्भावना मार्च निकाल दिया एकता का संदेश
उज्जैनञ्चपत्रिका. अयोध्या फैसले को लेकर शहर में शांति, भाईचारा बना रहे इसके लिए गुरुवार को महाकाल मंदिर क्षेत्र से सद्भावना मार्च निकाला गया। शाम ५ बजे से शुरू हुए इस मार्च में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ राजनीतिक दल व समाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए। सद्भावना मार्च महाकाल मंदिर से गुदरी चौराह, गोपाल मंदिर, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, तोपखाना व महाकाल घाटे होते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुंचा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.