scriptपोस्टमैन घर-घर जाकर खोलेंगे खाते, मिलेगी बैंकिंग सुविधा | Postmen will open their accounts, get the banking facility | Patrika News

पोस्टमैन घर-घर जाकर खोलेंगे खाते, मिलेगी बैंकिंग सुविधा

locationउज्जैनPublished: Jun 13, 2018 12:46:45 am

Submitted by:

Lalit Saxena

तराना तहसील के अंतर्गत आने वाले करीब 150 डाकघरों में किया जाएगा

patrika

तराना तहसील के अंतर्गत आने वाले करीब 150 डाकघरों में किया जाएगा

नागदा. भारतीय डाक विभाग की महात्वाकांक्षी योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) का परिचालन जिले के नागदा, खाचरौद, बडऩगर, महिदपुर, झारडा, तराना तहसील के अंतर्गत आने वाले करीब 150 डाकघरों में किया जाएगा। योजना को 6 चरण में पूरा किया जाएगा।
प्रथम चरण में कुल 5 डाकघर में एवं शेष सभी डाकघर में योजना प्रचलन में आ जाएगी। योजना के अंतर्गत डाकियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों की मदद यह लोगों को अब वित्तीय सेवाएं और डिजिटल भुगतान की सुविधा घर बैठे मिल सकेगा।
पोस्ट पेमेंट के जरिए होगा भुगतान : आइपीपीबी बैंकिंग कार्य के अतिरिक्त पोस्ट थर्ड पार्टी सर्विसेज जैसे इंश्यूरेंस, म्यूचुअल फंड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल एवं पानी बिल भुगतान, शासन की सब्सिडी आदि कार्य भी विभाग के द्वारा किए जाएंगे। आइपीपीबी ग्राहक नेफ्ट, आरटीजीएस एवं अन्य डिजीटल मनी ट्रांसफर सर्विसेज भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
दो प्रकार के खुलेंगे खाते
आइपीपीबी में दो प्रकार के खाते खोले जाएंगे। जिसमें बचत व चालू खाता शामिल है। पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक वितरण के समय आइपीपीबी के खाते घर-घर जाकर खोलेंगे। साथ ही ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा देंगे। ग्राहकों को एक टोल फ्री नंबर भी दिया जाएगा। जिस पर मिस्ड काल देकर ग्राहक जानकारी प्राप्त कर सकेगा। जिसके लिए उज्जैन संभागीय कार्यालय में छोटे-छोटे बैंक में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवकों आइपीपीबी खाते खोलने के लिए पृथक से मोबाइल एवं थंब रिडर विभाग देगा। खाता खोलने के बाद ग्राहकों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। कार्ड पूर्णतया डिजिटल होगा। खाताधारक के खाते संबंधित सभी जानकारी इस कार्ड में ही होगी। कार्ड ही धारक का पासबुक होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) का परिचालन जिले के नागदा, खाचरौद, बडऩगर, महिदपुर, झारडा, तराना तहसील के अंतर्गत आने वाले करीब 150 डाकघरों में किया जाएगा। योजना को 6 चरण में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में कुल 5 डाकघर में एवं शेष सभी डाकघर में योजना प्रचलन में आ जाएगी।
आरके तिवारी, निरीक्षक, उज्जैन पूर्व एवं पश्चिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो