script

पांचस्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में उज्जैन आएंगे प्रचंड

locationउज्जैनPublished: Jun 01, 2023 01:59:59 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड २ जून को पांचस्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में उज्जैन आएंगे। नेपाल की सुरक्षा एजेंंसी के घेरे के अलावा उनकी सुरक्षा एनएसजी कमांडो, एटीएस, केंद्रीय खुफिया एजेंसी सहित सेेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जिम्मे रहेगी। बाह्य सुरक्षा में प्रदेश के पांच जिलों से बुलाया गया एक हजार से ज्यादा की फोर्स रहेगा।

पांचस्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में उज्जैन आएंगे प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड २ जून को पांचस्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में उज्जैन आएंगे। नेपाल की सुरक्षा एजेंंसी के घेरे के अलावा उनकी सुरक्षा एनएसजी कमांडो, एटीएस, केंद्रीय खुफिया एजेंसी सहित सेेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जिम्मे रहेगी। बाह्य सुरक्षा में प्रदेश के पांच जिलों से बुलाया गया एक हजार से ज्यादा की फोर्स रहेगा।

उज्जैन. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड २ जून को पांचस्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में उज्जैन आएंगे। नेपाल की सुरक्षा एजेंंसी के घेरे के अलावा उनकी सुरक्षा एनएसजी कमांडो, एटीएस, केंद्रीय खुफिया एजेंसी सहित सेेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जिम्मे रहेगी। बाह्य सुरक्षा में प्रदेश के पांच जिलों से बुलाया गया एक हजार से ज्यादा की फोर्स रहेगा।


पीएम प्रचंड महाकाल लोक के साथ ही महाकाल मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान महाकाल मंदिर और लोक को पुरी तरह सैनेटाइज रखा जाएगा। बुधवार को संभागायुक्त संदीप यादव, आइजी संतोषकुमार ङ्क्षसह ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों का खाका खींचा। नेपाल के पीएम से मिलने वालों में वे ही लोग रहेंगे, जिनका नेपाल एम्बेसी से आई लिस्ट में नाम होगा। इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं मिल सकेगा।


विशेष विमान से आएंगे

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड दिल्ली से विशेष विमान द्वारा इंदौर पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे। इस दौरान पांच स्तरीय सुरक्षा एजेंसी के साथ ही स्थानीय अधिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते इनके वाहनों के साथ रहेंगे। इसके अलावा उनके वाहन और विशेष विमान की सुरक्षा के लिए भी जवान तैनात किए जाएंगे।


पीएम दर्शन करेंगे तब मंदिर में प्रवेश निषेध
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नेपाल के पीएम की सुरक्षा के लिए प्रदेश के पांच जिलों से एक हजार का फोर्स उज्जैन पहुंच गया है। फोर्स में 11 से ज्यादा आइपीएस और एएसपी स्तर के अधिकारी रहेंगे। पीएम महाकाल मंदिर और महाकाल लोक जाएंगे, इस दौरान दोनों को ही सैनेटाइज रखा जाएगा। मंदिर में दर्शन के दौरान किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उनसे मिलने वालों की लिस्ट नेपाल एम्बेसी से फाइनल होगी। इसके अलावा वे जिस रूट से आएंगे और जाएंगे, उस पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो